वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे अभियुक्त प्रमोद कुमार को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे अभियुक्त प्रमोद कुमार को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 05-05-2022 को उ0नि0 मुद्रिका राम मय हमराह मु0आ0 बरखुराम भारती व आ0 रामआश्रय यादव की परीक्षा ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था हेतु जगतपुर पीजी कालेज में लगी थी कि दौराने परीक्षा कक्ष निरीक्षक कक्ष सं.-69 श्री अमोद कुमार श्रीवास्तव और श्री सुवाष सिंह द्वारा उत्तर पुस्तिका पर हस्ताक्षर करते समय और प्रवेश पत्र, पहचान पत्र मिलाते समय संदेह होने पर प्रवेश गेट पर ड्यूटी पर मौजूद उ0नि0 श्री मुन्द्रिका राम को सूचित किया गया। परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी से उ0नि0 मुद्रिका राम द्वारा पूछताछ में अभ्यर्थी ने अपना नाम प्रमोद कुमार पुत्र श्री राधेश्याम ग्राम दानूपुर ज्ञानपुर संतरविदास नगर भदोही बताया और बताया कि- “धर्मेन्द्र कुमार यादव (बी0ए0एम0एस0 द्वितीय वर्ष) के स्थान पर परीक्षा देने के लिये जगतपुर पीजी कालेज परीक्षा सेन्टर में आया था, लालच में आकर धर्मेन्द्र कुमार यादव के कहने पर परीक्षा दे रहा था” । अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र राधेश्याम ग्राम दानूपुर ज्ञानपुर संतरविदास नगर भदोही को कारण गिरफ्तारी सम्बन्धित मु0अ0सं0 163/2021 धारा 419,420 भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 बताते हुए हिरासत पुलिस लिया गया । गिरफ्तारी के समय माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देश का पालन किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
प्रमोद कुमार पुत्र राधेश्याम ग्राम दानूपुर ज्ञानपुर संतरविदास नगर भदोही उम्र लगभग 30 वर्ष
*बरामदगी का विवरण –*
1.एक अदद प्रवेश पत्र
2.एक अदद आधार कार्ड छायाप्रति
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
उ0नि0 मुद्रिका राम थाना रोहनियाँ वाराणसी
मु0आ0 बरखुराम भारती थाना रोहनियाँ वाराणसी
आ0 रामआश्रय यादव थाना रोहनियाँ वाराणसी
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
