वाराणसी थाना रोहनियाँ पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ अभियुक्त अनिल पटेल को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना रोहनियाँ पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ अभियुक्त अनिल पटेल को किया गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.05.2022 को थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, अखरी चौराहे पर स्थित पुलिस बुथ के पास अवैध रूप से संचालित ऑटो की चेकिंग के दौरान सूचना मिली की दिनांक 21/05/2022 को बच्छाँव शराब ठेके से चोरी हुई स्कूटी को लेकर एक व्यक्ति भदवर की ओर से लठिया होते हुए शहर की ओर जाने वाला है । इस बात पर विश्वास कर लठिया चौराहे के पास से अभियुक्त 1. अनिल पटेल s/o अनोद पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी मिसिरपुर, थाना-रोहनिया, जनपद-वाराणसी को पकड़ लिया गया । पूछताछ करते हुए तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से स्कूटी पर हीरो प्लेजर बरामद किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. अनिल पटेल s/o अनोद पटेल उम्र 26 वर्ष R/O मिसिरपुर थाना-रोहनिया जनपद-वाराणसी ।
*बरामदगी का विवरण*
1. एक अदद स्कूटी(चोरी की) बिना नम्बर चेसिस नं0 MBLJFW230MGC12443 व इंजन नं0 JF16EJMGC25862 ।
*अपराध विवरण*–
1. मु0अ0सं0 183/22 धारा 379 भा0द0वि0 थाना रोहनियाँ, वाराणसी ग्रामीण।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*–
उ0नि0 कमल भूषण राय, का0 धर्मेन्द्र पटेल, का0 कमलेश सोनकर थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
रिपोर्ट-कमलेश गुप्ता. वाराणसी
वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
