•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Varanasi police station Sigra and Chetganj police have sealed assets of five crore three lakh fifty

वाराणसी थाना सिगरा व चेतगंज पुलिस ने नीलगिरी फ्राड कम्पनी की पाँच करोड़ तीन लाख पचास हजार रूपये संपत्ति की सील

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा व चेतगंज पुलिस ने नीलगिरी फ्राड कम्पनी की पाँच करोड़ तीन लाख पचास हजार रूपये संपत्ति की सील

ए. सतीश गणेश के नि्देशन में थाना सिगरा व चेतगंज पुलिस द्वारा नीलगिरी इन्क्रासिटी फ्राड से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदीप यादव व रीतू सिंह के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14{1) के तहत उनके आपराधिक कुृत्यों से एकत्रित की गई
सम्पत्ति कीमत करीब 5,95,65.000/- रूपये को कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही गयी।
श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्रेट वाराणसी श्री ए. सतीश गणेश द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा एवं चेतगंज द्वारा मय फोर्स के थाना चेतगंज में नीलगिरी प्रकरण से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग मु०असं0 238.2021 धारा 3(1) आप्र० गैंगेस्टर एक्ट के
अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र भैरव नाथ यादव निवासी E-5621- D जडुमंडी मीरबाग थाना
लक्सा कमिश्रेट वाराणसी व रीतू सिंह पत्नी विकास सिंह निवासिनी ।। सौभाग्यलक्ष्मी,
महाराजानगर महमूरगंज वाराणसी, जो (प्रदीप यादव व रीत् सिंह) वर्तमान में जिला जेल
वाराणसी में निरूद्ध हैं, इनके व इनके साथियों द्वारा नीलगिरी कम्पनी बनाकर जनता के
व्यक्तियों से जमीन/प्लाट के नाम पर तथा गोल्डेन स्काई ट्र एवं हट्रेवे्स स्कीम के तहत 15
माह में पैसा डबल करने का लालच देकर करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी की गयी तथा उनके
द्वारा इस प्रकार की धोखाधड़ी कर करोड़ों की सम्पत्ति एकत्रित की गई। उनके आपराधिक
कृत्यों से एकत्रित की गयी अचल सम्पत्ति कीमत करीब 5,95,65,000/- रूपये को पुलिस
आयुक्त महोदय कमिश्रेरेट वाराणसी के आदेश के क्रम में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14{1) के
तहत कर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
अभियक्तगण का विवरण-
* प्रदीप यादव पुत्र भैरव नाथ यादव निवासी E-56/21- D जद्मंड़ी मीरबाग थाना
लक्सा कमिश्रेट वाराणसी ।
* रीत सिंह पत्नी विकास सिंह निवासिनी ॥1 सौभाग्यलक्ष्मी, महाराजानगर महमूरगंज
वाराणसी
कुर्क की गई संपत्ति का विवरण:-
तहसील पिडरा के थाना क्षेत्र बड़ागोंव के ग्राम सिसवा रामपूर में स्थित भूमि-
1. प्रदीप यादव उपरोक्त की भूमि- (i) गाटा सं0 444 रकबा 0.02060.008 हे0,
(ii) गाटा सं0 457 रकबा 0.0320/0.006 हे), (i) गाटा सं0 450 रकबा
0.0610/0.013 हे0, (iv) गाटा सं) 445 रकबा 0.085/0.011 हे) व (v) गाटा
सं) 468 रकबा 0.032/0.086 हे।, कुल कीमत करीब 5,03,50,000/- रूपये
(पाँच करोड़ तीन लाख पचास हजार रूपये)
2. रीत सिंह उपरोक्त की भूमि- गाटा संख्या 449 रकबा 0.09700.058 हे कीमत
करीब 92,15.000/- रूपये (बानवे लाख पन्द्रह हजार रूपये)
कुल कुर्क की गई सम्पत्ति: 5.95.65.000/ - रूपये (पाँच करोड़ पन्वानवे लाख
पेसठ हजार रूपये)
पुलिस टीम का विवरण:-
प्र0नि0 सिगरा श्री धनन्जय कुमार पाण्डेय मय फोर्स
प्र०नि0 चेतगंज श्री राजेश कमार सिंह मय फोर्स
...

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)