वाराणसी थाना सिन्धोरा पुलिस ने चोरी का 01 अदद डीजल इंजन 08 HP HP पम्पिंग सेट के साथ अभियुक्तगण अखिलेश मिश्रा व नीशू उपध्याय को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना सिन्धोरा पुलिस ने चोरी का 01 अदद डीजल इंजन 08 HP HP पम्पिंग सेट के साथ अभियुक्तगण अखिलेश मिश्रा व नीशू उपध्याय को किया गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.06.2022 को थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सीएफआई स्कूल, ग्राम दिनदासपुर के पास से मैजिक लोडर जिसका नं0 UP65HT3967 में चोरी का डीजल इंजन पम्पिंग सेट बेचने हेतु ले जा रहे अखिलेश मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा निवासी ग्रा. बढौना थाना सिंधोरा जिला वाराणसी उम्र 20 वर्ष व नीशू उपाध्याय पुत्र रामजीत उपाध्याय निवासी ग्राम बढौना थाना सिंधोरा जिला वाराणसी उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया की हम लोगों ने करीब 3 माह पहले अपने गांव बढौना के सुदर्शन प्रजापति के खेत पर लगे डीजल इंजन को चोरी किए थे जिसे छिपा कर रखे थे आज वही चोरी का डीजल इंजन बेचने हेतु वाराणसी ले जा रहे थे की आप लोगो ने पकड़ लिया । जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0 सं0 98 /22 धारा 379 भादवि से संबंधित है। अभियुक्तगण उपरोक्त ने यह भी बताया कि एक माह पहले हम दोनों ने कम्पोजिट स्कूल ओदार मे रात्रि स्कूल के कमरों का ताला तोड़कर स्कूल के पंखे कागज बर्तन एवं खेलने का सामान चोरी करके कबाड़ी को 8000 रु0 में बेच दिए थे जिसे हम दोनों ने आपस में बराबर-बराबर 4000-4000/- रुपये बांट लिये थे जो रुपए मिले हैं उसी के बचे हुए हैं और हम लोग अन्य रुपए खर्च कर दिए हैं। जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 86/ 22 धारा 457/ 380 भादवि से सम्बन्धित है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. अखिलेश मिश्रा पुत्र राजेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम बढ़ौना थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण उम्र करीब 20 वर्ष (प्रकाश में आया)
2. नीशू उपध्याय पुत्र रामजीत उपाध्याय निवासी ग्राम बढ़ौना थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण उम्र करीब 21 वर्ष (प्रकाश में आया)
*बरामदगी का विवरण–*
1. एक अदद एक डीजल इंजन 8 HP (पम्पिंग सेट )
2. अभि0 अखिलेश मिश्रा के पास से 800 रुपये नकद
3. अभि0 अभि0 नीशू उपध्याय के पास से 700 रुपये नकद
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, उ0नि0 मो0 सुहैल, उ0नि0 श्यामधर बिन्द, उ0नि0 अजय कुमार, का0 राजेश कुमार पासवान, का0 रणजीत कुमार, थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
