वाराणसी:-थाना रोहनिया पुलिस ने हत्या के मुकदमें वांछित अभियुक्त कमलेश कुमार पटेल व सुनील कुमार को किया गिरफ्तार..


वाराणसी:-थाना रोहनिया पुलिस ने हत्या के मुकदमें वांछित अभियुक्त कमलेश कुमार पटेल व सुनील कुमार को किया गिरफ्तार..
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 16.04.2022 को थाना रोहनिया पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अभियुक्त की कार्यवाही अखरी चौराहा पर की जा रही थी । देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबीर की सूचना पर लठिया तिराहा के पास से मु0अ0सं0 406/2021 धारा 302 भादवि में वांछित अभियुक्त कमलेश कुमार पटेल पुत्र प्यारेलाल निवासी नरोत्तमपुर थाना लंका जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष व सुनील कुमार पुत्र कैलाश निवासी देल्हना थाना रोहनियां जनपद वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त संयुक्त रुप से बताया की साहब गलती हो गयी हम लोग व मृतक मुरारी आपस में दोस्त थे कमलेश आशनाई के चक्कर में मुरारी को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली । मै भी अपने घरेलू जमीनी विवाद के कारण कमलेश कुमार पटेल की योजना में शामिल हो गया। दि0 30.05.2021 को मुरारी को अपने साथ पुड़ी खिलाने के बहाने मोटर साइकिल से हमलोग रमना ले गये और कमलेश एक ठण्डे की बोतल लाया ठण्डे को तीन गिलास में डाला मुरारी के गिलास में चुपके से सल्फास का पाउडर डाल दिया और उसे पीने के लिये दे दिया । हम तीनो ठण्डा पीने के बाद रमना से मोटर साइकिल से लठिया आये रात लगभग 1 बज रहा था कि कमलेश की मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया । हम दोनो मुरारी को वही उतार कर हम और कमलेश वहां से अपने-अपने घरों को भाग गये थे साहब हम दोनों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1 - कमलेश कुमार पटेल पुत्र प्यारेलाल निवासी नरोत्तमपुर थाना लंका जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष
2 - सुनील कुमार पुत्र कैलाश निवासी देल्हना थाना रोहनियां जनपद वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
एस0एच0ओ0 विमल कुमार मिश्र, उ0नि0 अनुराग कुमार मिश्रा, का0 अखिलानन्द पटेल,
का0 प्रमोद यादव, का0 अभिषेक पटेल थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ग्रामीण।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
