Video viral on social media demanding illegal recovery in the name of installing meter on Badaun pri
बदायूँ निजी ट्यूबेल पर मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली मांगते सोसल मीडिया पर वीडियो वायरल


Varanasi ki aawaz
बदायूँ निजी ट्यूबेल पर मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली मांगते सोसल मीडिया पर वीडियो वायरल
पूरा मामला बदायूं जिले के पावर हाउस इस्लामनगर क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी के एक व्यक्ति से निजी कई ट्यूबेल पर मीटर लगाए गए हैं सभी से 400 रुपए ऑनलाइन करने के नाम पर लिए गए हैं ठेकेदार 400 रुपए मांगते हुए वीडियो सोसल मीडिया पर जमाकर वायरल हो रहा है जबकि किसान ने अपनी रुपए देने से असमर्थता जताई तो कर्मचारी बदायूं के चक्कर लगाने की बात कह रहा है जब एसडीओ इस्लामनगर से बात की तो कोई रुपए न देने की बात कही लेकिन जमीनी स्तर पर कर्मचारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।
रिपोर्ट- अजय पाल यादव. जिला संवाददाता बदायूँ