वाराणसी थाना सिगरा पलिस टीम द्वारा 01 अदद अवैध देशी तमंचा के साथ अभियक्त विकास कमार प्रजापति गिरफ्तार


वाराणसी थाना सिगरा पलिस टीम द्वारा 01 अदद अवैध देशी तमंचा के साथ अभियक्त विकास कमार प्रजापति गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछ्ति अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपराधघों की रोकथाम हेतु चलाए जा
रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा
|मुखबिर की सहायता से अभियुक्त विकास कुमार प्रजापति पुत्र ओम प्रकाश प्रजापति निए-रानीपुर थाना भेलूपुर को अमूल डेरी थाना सिगरा के पास से दिनांक-24.05.2022 को समय 22.40 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद नाजायज़ देशी तमंचा .315 बोर बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु०अOसं० -00186/2022 धारा 325 आयुध अधिनियम 1959 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
|गिरफ्तार अभियक्त का विवरण-
|विकास कुमार प्रजापति पुत्र ओम प्रकाश प्रजापति निए-रानीपुर थाना भेलूपुर, उम्र 22 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
01 अदद नाजायज़ देशी तमंचा 315 बोर।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि० मनीष सिंह चौकी प्रभारी काशीविद्यापीठ थाना सिगरा कमिश्रेट वाराणसी।
2.उ0नि० अनन्त कुमार मिश्रा थाना सिगरा कमिश्रेट वाराणसी।
3.का0 विपिन यादव थाना सिगरा कमिश्रेट वाराणसी।
|4. का० सर्वजीत चौहान थाना सिगरा कमिअ्रेट वाराणसी।
5.का० अवधेश पटेल थाना सिगरा कमिश्चरेट वाराणसी ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
वरुणा जोन, कमिश्रेट वाराणसी

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
