•   Wednesday, 16 Jul, 2025
Wanted accused Ankush Pal alias Ashish arrested by Rohania police station in Varanasi in rape case o

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में वांछित अभियुक्त अंकुश पाल उर्फ आशीष वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में वांछित अभियुक्त अंकुश पाल उर्फ आशीष वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार


पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में,  पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 205/2025 धारा 64,115 (2),351(2) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्त अंकुश पाल उर्फ आशीष पुत्र राजेश निवासी ग्राम कटेहरा थाना औराई जनपद भदोही को आज दिनांक-15.07.2025 को समय करीब 11.10 बजे गंगापुर मोड़ मोहनसराय के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण-

दिनांक 14.07.2025 को वादी मुकदमा ने खुद की पुत्री उम्र 16 वर्ष के साथ उनका रिश्तेदार अंकुश उर्फ आशीष पाल जो उनके घर में रहकर पढ़ाई करता था, द्वारा जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित प्रा. पत्र दिया जिसके आधार पर थाना रोहनिया पर मु0अ0सं0-205/2025 धारा 64,115(2),351 (2) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. मोहित वर्मा द्वारा सम्पादित की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

अंकुश पाल उर्फ आशीष पुत्र राजेश निवासी ग्राम कटेहरा थाना औराई जनपद भदोही उम्र 20 वर्ष।

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-

दिनांक-15.07.2025 को समय करीब 11.10 बजे, गंगापुर मोड़ मोहनसराय थाना रोहनिया कमि० वाराणसी से।

आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0- 205/2025 धारा 64,115 (2), 351 (2) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।

2. वरि0उ0नि0 मोहित वर्मा थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।

3. का0 अनुपम सिंह थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)