वाराणसी थाना सिगरा पलिस टीम द्वारा चोरी गयी 1 अदद मोटर साइकिल के साथ वाछित अभियुक्त राजकुमार पटेल गिरफ्तार


वाराणसी थाना सिगरा पलिस टीम द्वारा चोरी गयी 1 अदद मोटर साइकिल के साथ वाछित अभियुक्त राजकुमार पटेल गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित अभियुक्ों की गिरफ्तारी व चोरीलूट की घटनाओ के अनावरण हेतु,
चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में थाना सिंगरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अOसं०-169/2022 धारा 379,411 भा.द.वि. से सम्बन्धित वांधछित अभियुक्त राजकुमार पटेल पुत्र स्व० भरत लाल पटेल नि० नवलपुर बसही थाना शिवपुर जनपद वाराणसी को अमूल डेरी मोहल्ला माधवपुर थाना सिगरा से दिनांक-26.05.2022 को समय करीब 21.20 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी गयी 01 अदद मोटर साइकिल बरामद हुई। उकत के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही घटना का विवरणु- दिनांक-17.05.2022 को वादी मुकदमा श्री अभिषेक सिंह निवासी फ्लैट नं0 41, एमराल्ड ए, रॉयल रेजीडेसी महमूरगंज वाराणसी ने उनके कार्यालय MOoNLIGHT PCTURES दरयाल एन्क्लेव कलोनी, महमूर्गंज, वाराणसी के बाहर पार्किंग मे खड़ी उनकी बुलेट रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रंग काला वाहन नं. UPB5 CF 7171 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया, जिसके आधार पर थाना सिगरा मे मु०अ0सं०-00169/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर, विवेचना उ0निo ललित कुमार पाण्डेय द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियक्त का विवरण-
राजकुमार पटेल पुत्र स्व० भरत लाल पटेल निo नवलपुर बसही थाना शिवपुर जनपद वाराणसी, उम्र 35 वर्ष बरामदगी का विवरणु- एक अदद मोटर साईकिल बुलेट रंग काला वाहन संख्या UP G5 CF 7171 इन्जन नं० U3S5C1GB113946 व चेसिस नं0 ME3U3S5C1GB535083 बरामद ।
गिरपतारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1.उoनिo ललित कुमार पाण्डेिय थाना सिगरा कमिश्चरेट वाराणसी।
2.उ0निo प्रशि0 अनिकेत श्रीवास्तव थाना सिंगरा कमिश्रेट वाराणसी।
3. हे०का0 ईश्वरदयाल सिंह थाना सिंगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का० राहुल कुमार यादव थाना सिगरा कमिश्रेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
वरुणा जोन, कमिश्ररेट वाराणसी

वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
