वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त शिवम सिंह गिरफ्तार

वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त शिवम सिंह गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित /फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम
में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-163/2022 धारा 147,341, 323,352,308,506 भा0द0वि० से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शिवम सिंह पुत्र अमित कुमार सिंह निवासी न्यू कालोनी गोइठहा थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी को बावन बीघा रिंग रोड के पास से आज दिनांक 21.05.22 को समय 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक 20.05.2022 को वादी मुकदमा श्री सुरेन्द्र बहादुर सिंह यादव पुत्र श्री साधु शरण सिंह यादव ग्राम खजुही थाना सारनाथ वाराणसी के द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मु0अ0सं0-163/2022 धारा 147, 341, 323,352,308,506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 ईशचन्द यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
शिवम सिंह पुत्र अमित कुमार सिंह निवासी-न्यू कालोनी गोइठहा थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी, उम्र 19 वर्ष। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण1. प्र0नि0 सतीश कुमार यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 ईशचन्द यादव चौकी प्रभारी लालपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
| 3. का0 हरिश्चन्द्र गुप्ता थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
| 4. का0 सुनील यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
5. का0 प्रकाश चन्द्र थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट
वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
