वाराणसी थाना सिगरा पलिस टीम ड्रारा चोरी के मकदमे से संबंधित वांछित गिरफ्तार


वाराणसी थाना सिगरा पलिस टीम ड्रारा चोरी के मकदमे से संबंधित वांछित गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अOसं०-526/21 अभियक्त संतोष कुमार गिरफ्तार धारा 379 भा.द.वि. से सम्बन्धित वांछित/फरार अभियुक्त सन्तोष कुमार पुत्र लाल जी निवासी पहलु का पुरा फुलवरिया थाना कैन्ट वाराणसी को लहरतारा सनबीम सकूल से जाने वाले पक्के मार्ग मण्ड्वाडीह पर स्थित पराग डेरी के सामने से से आज दिनांक-23.05.22 को समय करीब 12.00 बजे गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि उक्त मुकदमे से संबंधित 03 नफ़र अभियुक्त
1. मो0 निहाल उर्फ पिन्ट्र पुत्र एजाज अहमद निवासी सी 19/137 लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी
2.मो0 अख्तर प्त्र पीर मोहम्मद निवासी बुनकर बस्ती करसड़ा बछाव थाना रोहनिया वाराणसी व 3.नदीम अहमद पुत्र सैफू्दीन निवासी बुनकर कालोनी करसड़ा बछाव थाना रोहनिया वाराणसी की गिरफ़्तारी दिनांक- 18.11.2021 को थाना सिगरा पलिस टीम द्वारा की जा चुकी है।
घटना का विवरण -
दिनाँक-11.11.2021 को वादी मुकदमा श्री अनिल कुमार गुप्ता पुत्र हीरा लाल गुप्ता निवासी ग्राम- भालुवाही पो0 बदलापुर जिला० जौनपुर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सिगरा में मु०अOसं० 52621 धारा 379 भा. द.वि.पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 अनंत कुमार मिश्र द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियक्तगण का विवरण-
सन्तोष कुमार पुत्र लाल जी निवासी पहलु का पुरा फुलवरिया थाना कैन्ट वाराणसी, उम्र 35 वर्ष।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि० अनन्त कुमार मिश्रा थाना सिंगरा, कमिश्रेट वाराणसी
2. हे०का0 अभय नरायन सिंह थाना सिंगरा, कमिश्रेट वाराणसी
3.का० प्रिन्स कुमार थाना सिगरा, कमिश्रेट वाराणसी
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
वरुणा जोन, कमिश्रेट वाराणसीP
