•   Wednesday, 23 Apr, 2025
When will the vehicles parked at DLW outpost of Varanasi police station Manduadih finally be dispose

वाराणसी थाना मंडुआडीह के डीरेका चौकी पर खड़ी वाहनों का आखिर कब होगा निस्तारण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना मंडुआडीह के डीरेका चौकी पर खड़ी वाहनों का आखिर कब होगा निस्तारण


वाराणसी में आम तौर पर जब कोई व्यक्ति जाता है या सम्बंधित चौकी पर जाता है तो वहाँ दो पहिया वाहनों को देख अचंभित रह जाता है सालो से खड़ी गाड़ियों का निस्तारण अब तक न होने से कुछ गाड़िया तो ऐसी जर्जर हालत में है जिसे की कबाड़ वाले भी ना खरीदे मंडुआडीह थाना अंतर्गत बीएलडब्लू चौकी इसका जीत जागता उदाहरण है चौकी के अंदर व बाहर सैकड़ो गाड़ियां सड़ रही है आखिर इनका निस्तारण कब होगा ये एक अभूझ पहेली बन गयी है।

रिपोर्ट-अनुराग पाण्डेय. मंडुआडीह
Comment As:

Comment (0)