While successfully unveiling the murder of a railway officer by Varanasi police station Ramnagar the accused arrested Rajesh Rajbhar letter Late Lakkhi Rajbhar Anna Rajbhar letter Rajesh Rajbhar


थाना पलिस रामनगर द्वारा दिनांक-20.05.2022 को रेलवे आफिसर की हुई हत्या का सफल अनावरण करते हुए अभियक्तगण 1.राजेश राजभर पत्र स्व0 लक्खी राजभर 2. अन्न् राजभर पत्र राजेश राजभर को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से घटना में प्रयक्त आलाकत्ल व 11300 50 RIHE EII घटना का संक्षिप्त विवरणु- दिनांक 20.05.2022 वादी श्री अभय कुमार वर्मा पुत्र हरिशनंदन वर्मा निवासी वार्ड न-22 चित्रगुप्त गली भभूआ बिहार द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें प्रार्थी के समरधी अक्षयवर नाथ वर्मा उम्र-70 वर्ष (रेलवे ऑफिसर) जो शिवबिहार कालोनी में मकान बनाकर रहते थे उनका दिनांक-20.05.2022 को समय- 19.30 बजे रात्रि को घर में अज्ञात व्यक्तियों ने बाँधकर मार दिया तथा घर का समान भी चोरी कर लिया है। इस सूचना पर थाना रामनगर पर मु०अ0सं0 0080/2022 धारा 302394 भादवि० का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
जिसके अनावरण हेतु श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय तथा श्रीमान् पुलिस उपायुक्त काशी-जोन महोदय द्वारा टीम गठित की गयी थी।
पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्रेट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में, श्रीमान् पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री रामसेवक गौतम के कुशल पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त काशी जोन राजेश कुमार पाण्डेय एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी के नेतृत्व के क्रम में दिनांक 04.06.2022 को क्राइम ब्रांच व रामनगर पुलिस द्वारा थाना रामनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं०- 0০৪0/2022 धारा 302.394,411 भादवि0 में प्रकाश में आये अभियुक्तगण (1) राजेश राजभर पुत्र स्व0 लक्खी राजभर निए शिव बिहार कालोनी भीटी रामनगर वाराणसी उम्र 45 वर्ष (2) अन्नू राजभर पुत्र राजेश राजभर नि० शिव बिहार कालोनी भीटी रामनगर वाराणसी उम्र 23 वर्ष को दिनांक 04.06.2022 को समय करीब 5.30 बजे सुबह टेंगरा मोड़ विश्व सुन्दरी पुल के नीचे दक्षिणी पूर्वी दीवाल के पास से मृतक अक्षयवर नाथ वर्मा के घर से चोरी किये हुए एक फाइल जिसमें विभिन्न प्रपत्र व आधार कार्ड आदि व चोरी के चैन व अंगूठी को बेचकर मिले हुए पैसे में से बचे हुए 11300 रु० के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण - पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्रेट वाराणसी तथा पुलिस उपायूक्त काशी-जोन कमिअ्रेट
वाराणसी महोदय द्वारा उक्त घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु क्राइम ब्रांच व अन्य टीम गठित कर निर्देशित किया गया था।
उक्त घटना के अनावरण हेतु लगी टीमो द्वारा सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व पतारसी सुरागरसी के माध्यम से अपराधियों को चिह्वित किया गया दिनांक 04.06.2022 को क्राइम ब्रांच कमिश्रेट वाराणसी व थाना रामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त 1)राजेश राजभर पुत्र स्व० लक्खी राजभर नि० शिव बिहार कालोनी भीटी रामनगर वाराणसी उम्र 45 वर्ष (2) अन्नु राजभर पुत्र राजेश राजभर निए शिव बिहार कालोनी भीटी रामनगर वाराणसी उम्र 23 वर्ष को टेंगरा मोड़ विश्व सुन्दरी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूटे गये जेवरात के बिक्री के 11300 रु० नगद बरामद हुआ।
पंजीकृत अभियोग : -मु०अ0सं०-0080/2022 धारा 302,394,411 भा0द0वि0 थाना रामनगर कमिश्रेट वाराणसी।गिरफ्तार अभियक्त का विवरण :-
राजेश राजभर पुत्र स्व0 लक्खी राजभर निo शिव बिहार कालोनी भीटी रामनगर वाराणसी उम्र 45 वर्ष।
2- अन्नू राजभर पुत्र राजेश राजभर निए शिव बिहार कालोनी भीटी रामनगर वाराणसी उम्र 23 वर्षी
1-
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
दिनांक 04/06/2022, समय 5.30 बजे सुबह, टेंगरा मोड़ विश्व सुन्दरी पुल के नीचे दक्षिणी पूर्वी दीवाल के पास।
बरामदगी:-
1.आलाकत्ल- प्रेस, रस्सी, गमछा
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली थाना रामनगर पलिस टीम व क़लाइ़म ब्रांच पलिस टीम का विवरण:-
थाना रामनगर टीम
क्राइम ब्रांच टीम
निo श्री अंजनी कुमार पाण्डेय प्रभारी सर्वलास सेल
1- उ0नि० श्री बृजेश कुमार मिश्रा
2- उ0नि० श्री राजकुमार पाण्डेय
3- हेका० जितेन्द्र सिंह
4- हे०का0 विवेक मणि त्रिपाठी
5- हे०का0 प्रमोद सिंह
6- हेका0 संतोष शाह
7- का0 अमित शुक्ला
৪- का० आलोक मौर्या
9- का० नीरज मौर्या
10-का0 सूरज सिंह
11-का0 शक्तिधर पाण्डेय
12-का0 अनूप कुशवाहा
13-का0 मुत्यून्जय सिंह
14-का० बालमुकुन्द मौर्या
15-हेका0 चालक उमेश सिंह
नोट:- उपरोत्त घटना का सफल अनावरण करने वाले समस्त टीम के प्रोत्साहन हेतु श्रीमान् पुलिस
उपायक्त काशी-जोन महोदय द्वारा 25,000/- रू0 के नगद परस्कार से पुरस्कत किया गया।
सोशल मीडिया सेल
कार्यालय पुलिस उपायुक्त
जोन-काशी कमिश्रेरेट वाराणसी।
12
प्र०नि० अश्षनी पाण्डेय
1- व०उ0नि0 विजय कुमार यादव
2- उ0निo राकेश कुमार सिंह
3- का0 सुमित कुमार यादव
4- का0 शशि कुमार
5- का0 आदर्श सिंह
6- का0 रणधीर गौड़
रिपोर्ट-सुनील सिंह.रामनगर. वाराणसी
Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal visited and inspected the Shri Kashi Vishwanath Temple in view of the month of Shravan While briefing the policemen instructions were given to address the visitors as Sir or Madam and provide t

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
