•   Sunday, 06 Apr, 2025
Womans skeleton found in Badaun sugarcane field on the basis of clothes a young man told that his da

बदायूँ गन्ने के खेत में मिला महिला का कंकाल कपड़ों के आधार पर एक युवक ने बताया अपनी पुत्री का शव आस पास मिली आपत्तिजनक सामग्री जांच में जुटी पुलिस

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बदायूँ गन्ने के खेत में मिला महिला का कंकाल कपड़ों के आधार पर एक युवक ने बताया अपनी पुत्री का शव आस पास मिली आपत्तिजनक सामग्री जांच में जुटी पुलिस

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के खेतिहर इलाके में गन्ने के खेत में एक महिला का कंकाल बरामद हुआ है | आशंका जताई जा रही है, की महिला की करीब 10 दिन पूर्व हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंका गयाध | एक ग्रामीण ने कपड़ों के आधार पर कंकाल को अपनी बेटी के होने की आशंका जाहिर कर हत्या का आरोप लगाया है | वही मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस| ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  .

पूरा मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव चमनपुरा का है | यहां एक गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने महिला का कंकाल पकड़ा देखा |

लगभग 10 दिन पुराना बताया जा रहा है कंकाल आशंका जताई जा रही है, की कंकाल करीब 8 से 10 दिन पुराना है | कंकाल मिलने की सूचना पर कोतवाल संजीव शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए | वहीं कंकाल मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई | कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकांतिक हो गई |

कंकाल के पास मिली आपत्तिजनक सामग्री गन्ना के खेत में मिले शव के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने से आशंका जताई जा रही है | कि पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है और बाद में उसकी हत्या की गई है | बरामद हुई सामग्री को लेकर पुलिस जांच कर रही है |

कंकाल के पास मिले कपड़ों के आधार पर हुई पहचान, चमनपुरा में शव मिलने की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाजपुर निवासी आस मोहम्मद भी आ गया और उसने कंकला पर मिले कपड़ों के आधार पर अपनी पुत्री संजुम के होने की बात कही | 

कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया चांदपुरा गांव में गन्ने के खेत में एक कंकला मिला है,कंकला को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | जांच की जा रही है | की कंकला यहां कैसे और कहां से आया | 

रिपोर्ट- अजय पाल यादव. जिला संवाददाता बदायूँ
Comment As:

Comment (0)