बलिया धर्मपरिवर्तन पर सख्त कानून बनाना चाहिए सांसद रविन्द्र कुशवाहा


बलिया धर्मपरिवर्तन पर सख्त कानून बनाना चाहिए सांसद रविन्द्र कुशवाहा
उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर रिपोर्ट टू रिटर्न कार्यक्रम के दौरान सलेमपुर लोकसभा से बीजेपी सांसद रविंद्र कुशवाहा ने असम सरकार ने कहा हैं कि मुस्लिम पुरुषों को तीन शादियां नही करनी चाहिए और पुत्रियों को पुत्रो के समान प्रापर्टियो में बराबर का हिस्सा देना चाहिए।और तलाक की जगह लीगली डायवोर्स देना चाहिए यह तो असम सरकार का है और वहां पर तो हेमंत विश्वशर्मा हैं बहुत ही अच्छा कदम है समाज सुधार की दिशा में जिस तरह से यह कदम उठाया हैं उस काम को एक तरह से सलाह दी हैं।आप ऐसा करें यह अच्छी बात हैं मुस्लिम समाज में औरतों का इज्जत प्रतिष्ठा बढ़ेगी पुत्र और पुत्री दोनो एक समान होंगे और उनको भी हक़ मिले।
वही धर्म परिवर्तन के सवाल पर कहा कि बिल्कुल धर्म परिवर्तन पर कानून बनना चाहिए, कानून बना है पहले से भी कानून बना है और इस पर अमल भी हो रहा है जो लोग इस तरह का काम कर रहे हैं उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही भी की जा रही हैं और उत्तर प्रदेश में ऐसा कोई होगा भी तो ऐसी कार्यवाही होगी कि उसकी सात पुस्ते याद आ जाएंगी।वो कभी धर्म परिवर्तन का नाम भी नही लेगा।आजमगढ़ में कार्यवाही हो रही हैं और बुल्डोजर चलेगा कानून बनेगा ।कानून को मजबूत करने के लिए हमारे मुख्यमंत्री योगी जी करेंगे योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है मुख्यमंत्री जी है तो इस तरह के कुकृत्य करने वाले अपना खैर मनाये की कैसे बचेंगे ये भगवान ही बचा सकता हैं।कानून को पालन कराने के लिए योगी जी जनते हैं कि कैसे पालन कराना हैं।
बाइट - रविन्द्र कुशवाहा सांसद सलेमपुर लोकसभा।

पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
