•   Tuesday, 08 Apr, 2025
1325 pieces of fake Fastrack watches and 180 pieces of fake Sonata Dial were recovered by Police Sta

थाना चौक पुलिस व टाईटन कम्पनी लि0 के कर्मचारियों द्वारा नकली 1325 पीस Fastrack घड़ियाँ व नकली 180 पीस सोनाटा डॉयल बरामद व एक अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

थाना चौक पुलिस व टाईटन कम्पनी लि0 के कर्मचारियों द्वारा नकली 1325 पीस Fastrack घड़ियाँ व नकली 180 पीस सोनाटा डॉयल बरामद व एक अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री मुथा अशोक जैन महोदय वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी श्री राम सेवक गौतम महोदय के निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त श्री चन्द्रकान्त मीणा जोन काशी महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध श्री अवधेश कुमार पाण्डेय महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की टीम द्वारा दिनांक 18.01.2024 को समय 14.45 बजे हड़हा सराय स्थित दुकान CK- 45/6 से एक अभियुक्त साकिब खान पुत्र हाफिज खान उर्म 21 वर्ष निवासी- CK- 45/6 वार्ड नं0 69, हडहा सराय, पियरी, जिला- वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष को सी. के. 45/6 हडहा सराय से चार प्लास्टिक की कट्टे में कुल नकली 1325 पीस फास्टट्रेक की घड़ियाँ व 180 पीस नकली सोनाटा डायल के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में

अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियोग का विवरणः- मु0अ0सं0-14/2024 धारा 63,65 (कापीराईट एक्ट 1957) 103,104 (ट्रेडमार्क एक्ट 1999) व

IPC 420 थाना-चौक, कमिश्नरेट वाराणसी।

अभियक्त का विवरण:- साकिब खान S/O हाफिज खान उर्म 21 वर्ष R/O CK- 45/6 वार्ड नं0 69, हडहा सराय, पियरी,

जिला- वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष।

बरामदगी का विवरणः- कुल नकली 1325 पीस फास्टट्रेक की घड़ियाँ व 180 पीस नकली सोनाटा डायल।

घटना का विवरणः- दिनांक 18.01.2024 को टाइटन कम्पनी के नकली असली पहचान करने वाले अधिकारियों को हड़हा सराय में किसी दुकान पर टाइटन कम्पनी के नकली घड़ी बेचने की सूचना मिली थी। 

जिसके पश्चात टाइटन कम्पनी के अधिकारियों द्वारा थाना चौक पर सम्पर्क किया गया जिसके पश्चात थाना चौक पुलिस टीम व टाइटन कम्पनी के अधिकारियों द्वारा हड्डा सराय स्थित एक घड़ी के दुकान में छापामारी की गयी जिसमें कुल नकली 1325 पीस फास्टट्रेक की घड़ियाँ व 180 पीस नकली सोनाटा डायल बरामद किया गया तथा मौके से एक अभियुक्त साकिब खान S/O हाफिज खान उर्म 21 वर्ष R/O CK- 45/6 वार्ड नं0 69, हडहा सराय, पियरी, जिला- वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीमः -

1. प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी, थाना-चौक, कमिश्नरेट वाराणसी। 2

. उ0नि0 वैभव शुक्ला, थाना चौक, कमि० वाराणसी।

3. उ0नि0 उमेश चन्द्र विश्वकर्मा थाना चौक, कमि० वाराणसी। 4

. का0 मनोज कुमार सिंह, थाना चौक, कमि० वाराणसी।

5. हे0का0 सुनील कुमार चौहान, थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 शैलेन्द्र सिंह, थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी।

7. म0का0 एकता पासवान थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी। 8. म0का0 रानी कुमारी, थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)