चोरी के 07 अदद साईकिल के साथ 01 नफर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार


चोरी के 07 अदद साईकिल के साथ 01 नफर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा साईकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.01.2024 को लंका पुलिस द्वारा लौटूबीर मन्दिर के पास सड़क के किनारे से 01 नफर अभियुक्त दीपक सेठ पुत्र अशोक सेठ निवासी- चन्दन आपार्टमेन्ट साकेत नगर लंका, कमि0 वाराणसी उम्र 45 वर्ष को समय करीब 17.30 बजे (दिन) गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध विवरण/ आपराधिक इतिहास -
1. मु0अ0सं0 031/2024 धारा 411/414 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0 094/2015 धारा 353,427 भा0द0वि0 व 2,3 सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधि0 थाना कोतवाली, कमि0 वाराणसी ।
3. मु0अ0सं0 0332/2021 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना भेलूपुर, कमि0 वाराणसी ।
4. मु0अ0सं0 102/2016 धारा 41,411,414 भा0द0वि0 थाना रामनगर, कमि0 वाराणसी ।
5. मु0अ0सं0 0104/2016 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना रामनगर, कमि0 वाराणसी ।
6. मु0अ0सं0 0158/2016 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना रामनगर, कमि0 वाराणसी ।
7. मु0अ0सं0 0160/2021 धारा 41,411 भा0द0वि0 थाना रामनगर, कमि0 वाराणसी ।
8. मु0अ0सं0 0161/2021धारा 8,20 NDPS Act. थाना रामनगर, कमि0 वाराणसी ।
9. मु0अ0सं0 0313/2016 धारा 379,411/414 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
10. मु0अ0सं0 0391/2016 धारा 379,411/414 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-
1. दीपक सेठ पुत्र अशोक सेठ निवासी- चन्दन आपार्टमेन्ट साकेत नगर लंका, कमि0 वाराणसी उम्र 45 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय- दिनांक गिरफ्तारी 23/01/2024 को समय 17.30 बजे (दिन) लौटूबीर मन्दिर के पास सड़क के किनारे, थाना क्षेत्र लंका, कमि0 वाराणसी
विवरण बरामदगी
अभियुक्त के कब्जे से (कुल 07 अदद साईकिल चोरी की बरामद)
1. MTB SPORT SERIES BOOST रंग काला बरामद ।
2. F 1 SERIES RAZOR BACK रंग लाल बरामद ।
3. ATLAS ULTIMATE रंग नीला और काला बरामद ।
4. HERO SUPER STRONG S.K. BIKES 22 इन्ची रंग काला बरामद ।
5. HERO EMPRESS रंग नीला बरामद ।
6. हरकुलिश DUAL S SPORT रंग लाल बरामद।
7. अन्य साईकिल जिस पर कम्पनी का नाम नही है । रंग लाल बरामद ।
पूछताछ विवरण-
अभियुक्त द्वारा उसके कब्जे से बरामद साईकिल के बारे में पूछने पर बताया कि साहब ये साईकिल चोरी कि हैं जिसे मै अपने आर्थिक लाभ हेतू चुरा कर औने पौने दाम मे बेचने का प्रयास कर रहा था कि आप लोग पकड़ लिये है पुछने पर बताया कि साहब मै पिछले दिनो बी0एच0यू0 कैम्पस से भिन्न भिन्न स्थानो से साईकिलो को चुरा कर उसे बेचने हेतू पानी की टंकी के पास झाडी मे छिपाकर रखा हूँ । आप चले तो और 6 साइकिलो को बरामद करा सकता हूँ ।अभियुक्त द्वारा बताये गये स्थान पर हमराही गण की सहायता से बरामद शुदा सइकिल व अभियुक्त को लेकर पानी की टंकी बी0एच0यू0 के पास पहुँचा जहाँ अभियुक्त स्वयं झाडियो को इधर उधर हटा कर उसके द्वारा छिपाकर रखे हुये अन्य 6 साईकिलो को बरामद कराया गया । मै इन्हे बेच देता हूँ जिससे मिलने वाले पैसों से अपना व अपने परिवार का गुजारा करता हूँ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 शिवाकर मिश्रा थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. का0 अनिल कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. का0सत्यदेव गौड थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. का0 आशीष कुमार तिवारी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 कमल सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
