दुष्कर्म के मुकदमें से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त को थाना भेलपुर कमि० वाराणसी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया


दुष्कर्म के मुकदमें से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त को थाना भेलपुर कमि० वाराणसी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों एवं अपराधियों की रोकथाम
हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर
में
पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी
निरीक्षक भेलूपुर मय थाना भेलूपुर पुलिस टीम के साथ मु0अ0सं0 004/2024 धारा 376 ( 3 ) /504/506
भादवि0 व 3/ 4 पास्को एक्ट थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार सेठ
उर्फ दीपक सेठ पुत्र सोहन सेठ निवासी मेंहंदीतला, केराकत, जौनपुर, उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष को किरहिया
तिराहे के पास से दि0 07.01.2024 को समय करीब 23.20 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया।
उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध विवरण-
मु0अ0सं0 004/2024 धारा 376 (3)/504/506 भादवि0 व 3/4 पास्को एक्ट थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-
अभियुक्त प्रदीप कुमार सेठ उर्फ दीपक सेठ पुत्र सोहन सेठ निवासी मेंहंदीतला, केराकत, जौनपुर, उत्तर
प्रदेश उम्र 34 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक व समय- दिनांक 07.01.2024 समय 23.20 बजे स्थान किरहिया खोजवां भेलूपुर से
I
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी
2.नि0अपराध आफताब आलम ( विवेचक) थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
3. उ0नि0 अभय सिंह थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
4.उ0नि0 विनय यादव थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
5. का0 अनुराग याद थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी
6.का0 आलोक रंजन थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी
7.का0 मृत्युंजय प्रसाद थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
8. का0 तरुणनाथ तिवारी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।

एआरटीओ ने स्कूली बसों को लेकर चलाया चेकिंग अभियान 24 के चालान 6 किए सीज

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
