•   Saturday, 05 Apr, 2025
02 named accused arrested for the incident with Chitrakoot minor girl

चित्रकूट नाबालिग बालिका के साथ हुई घटना के 02 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट नाबालिग बालिका के साथ हुई घटना के 02 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार 


चित्रकूट.. जनपद चित्रकूट के थाना पहाड़ी अंतर्गत दलित बालिका के साथ गैंगरेप के बाद हुई हत्या में नामजद तीन हत्यारों  में से दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार है.
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में  प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी अजीत कुमार पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा थाना पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम औदहा में नाबालिग बालिका के साथ हुई घटना से सम्बन्धित मु0अ0सं0 75/2022 धारा 376डी/342/364/304 भादवि0 व 04 पॉक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में नामजद अभियुक्त नदीम पुत्र मोईनुलहक अंसारी निवासी हडिया वार्ड नं 06 थाना हंडिया जनपद प्रयागराज , विपुल मिश्रा पुत्र सुदामा प्रसाद निवासी ग्राम अरछा बरेठी थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । 
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी  अजीत कुमार पाण्डेय उ0नि0 जनार्दन प्रताप सिंह आरक्षी ब्रजेन्द्र सिंह यादव  आरक्षी अजय कुमार मिश्रा शामिल हैं.. उधर परिजनों व ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों की माँग है कि इन नामजद हत्यारों/  दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए यहां तक की इन दरिंदों को फांसी की सजा मिले तभी दलित बालिका के साथ असली न्याय होगाl............. विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)