•   Friday, 04 Apr, 2025
13 people died and 16 injured in a boiler explosion in a factory in Dhaulana Hapur

हापुड़ स्थित धौलाना की एक फैक्‍ट्री में बॉयलर फटने से 13 लोगों की मौत हो गई वहीं 16 लोग घायलOPK

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित धौलाना की एक फैक्‍ट्री में बॉयलर फटने से 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं 16 लोग घायल

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित धौलाना की एक फैक्‍ट्री में बॉयलर फटने से 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं 16 लोग घायल हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इस दिल दहला देने वाली घटना की भयावहता सामने आ रही है। राष्ट्रीय राजधानी से महज़ 80 किलोमीटर दूर हुई इस घटना में 13 लोगो की मौत हो गई है और 16 लोग घायल हो गए है।

पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी से करीब 80 किलोमीटर दूर धोलाना में यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में प्रभावित इलाके में करीब 30 लोग थे। यहां हुआ धमाका इतना जोरदार था कि आसपास स्थित कुछ फैक्ट्रियों की छतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में तीन घंटे लग गए।

अब फैक्ट्री में हुए धमाके से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। विस्फोट के दौरान टीन शेड कागज की तरह उड़ते नजर आए। अधिकारियों ने कहा है कि कारखाने को इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का लाइसेंस दिया गया था, लेकिन वहां अवैध तरीके से पटाखों का निर्माण हो रहा था। इस मामले में कारखाने के मालिक का नाम लिया गया है, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)