•   Sunday, 24 Nov, 2024
Crime Branch of Ghaziabad Police recovered 300 kilos of ganja in the truck whose value is said to be

गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ट्रक में 300 किलों गांजा किया बरामद जिसकी कीमत दो करोड़ पचास लाख बताई जा रही है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ट्रक में 300 किलों गांजा किया बरामद जिसकी कीमत 2.50 करोड़ बताई जा रही है.


पुलिस ने उसके पास से 300 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 50 लाख रुपए बताई गई है.

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है जो एक 18 चक्के के बड़े ट्रक से ओडिशा से गांजा लेकर एनसीआर में सप्लाई करने आ रहा था। पुलिस ने उसके पास से 300 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 50 लाख रुपए बताई गई है।

आरोपी को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मणिपाल हास्पिटल के सामने बम्हेटा कट के पास गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मो. जफर पांचवीं तक पढ़ा है। वह पढ़ाई छोड़ने के बाद ट्रक पर क्लिनर का काम करने लगा और धीरे-धीरे गाड़ी चलाना सीख लिया। फिर, ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चलाने लगा।

इसी बीच आरोपी बरेली के ट्रक ड्राइवर जावेद के संपर्क में आया। जावेद ओडिशा से ट्रक में गांजा छिपाकर लाता था और उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में सप्लाई करता था। जावेद ने मो. जफर को भी अपने साथ तस्करी के काम में लगा लिया। इस काम में काफी आमदनी होने लगी। इसी बीच पुलिस को भनक लगी और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

झारखंड के ईचागढ़ में आठ क्विंटल गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले की ईचागढ़ थाना पुलिस ने एक ट्रेलर से ले जाया जा रहा 810 किलो गांजा बरामद किया है। 
इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें यूपी के बरेली निवासी वाहिद खान और धनबाद के झरिया निवासी करण कुमार गुप्ता शामिल हैं।

इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। 

यह ट्रेलर रांची की ओर जा रहा था। बताया गया कि जिले के एसपी डॉ. विमल कुमार को नशे की बड़ी खेप ले जाए जाने के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने एसडीपीओ संजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर रोड पर तैनात किया।

इसी दौरान चौका नामक जगह पर ट्रेलर को रोका गया। 

उस पर अलग-अलग पैकेट में छिपाकर आठ क्विंटल गांजा रखा था। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रिपोर्ट- विध्या चन्द्र. जिला संवाददाता मेरठ
Comment As:

Comment (0)