•   Sunday, 24 Nov, 2024
Police and SWAT team encounter with miscreants in Uttar Pradesh Mathura Vrindavan 11 miscreants arre

उत्तर प्रदेश मथुरा वृन्दावन में पुलिस व स्वाट टीम की बदमाशों से मुठभेड़ 11 बदमाश गिरफ्तार बड़ी वारदात का खुलासा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उत्तर प्रदेश मथुरा वृन्दावन में पुलिस व स्वाट टीम की बदमाशों से मुठभेड़,11 बदमाश गिरफ्तार, बड़ी वारदात का खुलासा

दिनांक 07/11/2023 को थाना वृन्दावन पुलिस, स्वाट टीम मथुरा, एसओजी टीम फिरोजाबाद व सर्विलांस टीम फिरोजाबाद की संयुक्त कार्यवाही में पानीगाँव खादर में डकैती कर हत्या की योजना बनाते समय अन्तर्राज्यीय बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 04 बदमाश हुए घायल हुए व कुल 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। घायल 04 बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार बदमाशों के विरूद्ध विधि अपेक्षित कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि पानीगाँव स्थित किशोरी कुन्ज आश्रम के महंत कौशल किशोर तिवारी तथा उनके पुत्र केशव राज के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। केशव राज वर्तमान समय में जिला कारागार सीवान बिहार में हत्या के मामले में निरुद्ध है। वह मु0अ0सं0 979/2019 धारा 147/454/380/323/420/467/468/471 भादवि थाना वृन्दावन के अभियोग दिनांक 06/11/2023 को जिला कारागार सिवान बिहार से मथुरा न्यायलय में पेशी पर आया था, उससे मिलने के लिए उसकी पत्नी पूनम भी न्यायायलय मे मौजूद थी जिसने बदमाशों को पेशी के दौरान केशवराज से मुलाकात करने के लिए न्यायालय मे बुलाया था।

केशवराज ने उन्हें बताया कि उसके पिता राजस्वामी का वृन्दावन में किशोरीकुंज आश्रम है उसके पिता ने मुकदमा लिखाकर उसे जेल भिजवा दिया है उसी को लेकर मुकदमाबाजी चल रही है, और वह जेल में बन्द है। केशवराज ने अपने पिता को रास्ते से हटाने के लिए तथा आश्रम में मौजूद सोना चांदी व रुपयों की लूटपाट करने के लिए बदमाशों से कहा और जो भी सोना, चांदी व रुपये मौके से प्राप्त होगें उन्हें बाटने की बात कही।

हत्या व लूट की घटने को अंजाम देने के लिए जब बदमाश इकट्ठे होकर पानी गांव के खादर प्लानिंग कर रहे थे तब पुलिस द्वारा मुठभेड़ में उन्हें गिरफ्तार किया गया।

घायल/गिरफ्तार बदमाशों के नाम पता-

1- आदित्य कुमार राय पुत्र अखिलेश्वर राय निवासी खलवां थाना नौतन जिला सीवान बिहार

2- अनिश कुमार राय पुत्र अखिलेश्वर राय निवासी उपरोक्त

3- रिकेश कुमार यादव पुत्र विजय यादव निवासी उपरोक्त

4- प्रवीन कुमार यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवाली नारायणपुर पोस्ट शाहपुर थाना नौतन जिला सीवान बिहार

5- मोहन सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम बसई थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद

6- सोनू पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी सुशामई थाना हसायन सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस

7- कादीर सलमानी पुत्र ग्यासुद्दीन सलमानी निवासी तीसफुटा रोड चाँद मस्जिद के पास अशोक बिहार कालोनी थाना लोनी गाजियाबाद

8- राज सिकरवार पुत्र हमवीर सिंह निवासी ग्राम बसई थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद (घायल)

9- टीटू उर्फ सुरेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी गोपालगढी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद (घायल)

10- अजय पुत्र रविन्द्र निवासी नगला जाट थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद (घायल)

11- बन्टी उर्फ विपिन कुमार पुत्र हरी सिंह निवासी नगला हंसी थाना राया मथुरा (घायल)

बरामदगी-

1- 03 अदद देशी तमंचा .315 बोर 

2- 01 अदद पौनिया .315 बोर 

3- 11 अदद खोखा व 07 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

4- 02 अदद खोखा कारतूस .9 एमएम, 

5- 01 अदद छुरा, 

6- 10 अदद छोटी टार्च, 

7- 03 रस्सी के टुकडे, 

8- 02 अदद शब्बल लोहा, 

9- 05 क्वार्टर खुले,

10- एक कार हुण्डई आई-10

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सिंह. संवाददाता मथुरा
Comment As:

Comment (0)