•   Sunday, 06 Apr, 2025
13 year old girl died due to negligence of doctors at Chitrakoot Manikpur Community Health Center

चित्रकूट मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 13 वर्षीय लड़की की हुई मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 13 वर्षीय लड़की की हुई मौत

अस्पताल परिसर में मिली शराब की शीशियां एक बार फिर मानिकपुर का सीएससी केंद्र डॉक्टर की लापरवाही के कारण आया सुर्खियों में 
*स्थानीय लोगों का कथन की मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों द्वारा शराब पी कर इलाज करने का मामला आए दिन आता है*
मानिकपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 13 वर्षीय किशोरी की हुई मौत परिजनों ने लगाया डाक्टरों पर शराब के नशे में धुत रहने का आरोप 
मृतक स्तुति पांडे निवासी बाल्मीकि नगर पश्चिमी की मां ने बताया कि मानिकपुर समुदायिक स्वास्थ्य में अधीक्षक समेत पूरा स्टाफ शराब के नशे में धुत था जब लड़की को अस्पताल परिसर में लाया गया तभी मौजूद डॉक्टरों द्वारा ऑक्सीजन नहीं लगाया गया यह कहकर टाल दिया गया कि अधीक्षक साहब अभी नहीं है जब आएंगे तब लगेगा मामला गर्माता देख फिर अचानक कुछ ही देर में अधीक्षक  को भी आना पड़ा तभी परिजनों ने बताया कि डॉक्टर द्वारा समय से इलाज व ऑक्सीजन लग जाता तो शायद लड़की की जान बच सकती थी मामला जैसा भी लेकिन इससे स्पष्ट होता है लड़की को समुचित इलाज ना मिलने से मृत लड़की की जान चली गई हालांकि सीएमओ द्वारा टीम गठित कर जांच के निर्देश दे दिए गए रिपोर्ट आने के बाद लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिला कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया जा चुका है।
विजय त्रिवेदी
*चित्रकूट*

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)