2 अन्तर्राजीय अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 9 किलो अवैध गांजा व चोरी के कुल 04 मोबाइल फोन कीमती लगभग मूल्य लाख रुपये थाना लंका पुलिस द्वारा बरामद


2 अन्तर्राजीय अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 9 किलो अवैध गांजा व चोरी के कुल 04 मोबाइल फोन कीमती लगभग मूल्य लाख रुपये थाना लंका पुलिस द्वारा बरामद
पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेस्ट वाराणसी द्वारा जनपद में होने वाली चोरी एवं मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16.01.2024 को लंका पुलिस द्वारा जी०टी० रोड पर मल्हिया पुल के ऊपर से 02 अभियुक्तगण 1. बादल कुमार महतो पुत्र चुन्नू महतो निवासी ग्राम बाबू पुर पोस्ट व थाना तीन पहाड़ जिला साहिब गंज झारखण्ड, 2. विकाश महतो पुत्र जनार्दन महतो निवासी बाबूपुर पोस्टथाना तीन पहाड़ जिला साहिबगंज झारखण्ड को समय करीब 22.15 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध विवरण / आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-0018/2024 धारा 8/20 NDPS ACT थाना लंका, कमि० वाराणसी।
2. मु0अ0सं0-0019/2024 धारा 8/20 NDPS ACT थाना लंका, कमि० वाराणसी।
3. मु0अ0सं0-0022/2023 धारा 411/414 भा0द0वि0 थाना जीआरपी, शाहजहाँपुर, उ०प्र० ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-
1. बादल कुमार महतो पुत्र चुन्नू महतो निवासी ग्राम बाबू पुर पोस्ट व थाना तीन पहाड़ जिला साहिब गंज
झारखण्ड।
2. विकाश महतो पुत्र जनार्दन महतो निवासी बाबूपुर पोस्टथाना तीन पहाड़ जिला साहिबगंज झारखण्ड।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय दिनाक 16.01.2024, समय- 22.15 बजे स्थान जी०टी० रोड पर मल्हिया पुल के ऊपर से, थाना क्षेत्र लंका, कमिश्ररेट वाराणसी।
विवरण बरामदगी- 1. (
अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 04 अदद मोबाइल फोन बरामद)
1. मोबाइल फोन VIVO नीले रंग का IMEI नं0 865380054420310, 865380054420302
II. मोबाइल फोन I-Phone हल्का बैंगनी रंग
III. मोबाइल फोन। Phone नीले रंग का IMEI नं0 356310702744478
IV. मोबाइल फोन Infinix मोबाईल काले रंग का IMEI नं0 351342132593345
351342132593352
2. अभियुक्तगण के कब्जे से 4.5-4.5 किलो (कुल 09 किलो) अवैध गांजा (कीमती करीब 90 हजार रूपये) बरामद
पूछताछ विवरण- अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि हमलोग मूलतः झारखण्ड के रहने वाले हैं तथा बिहार से गांजा लेकर आते हैं तथा विभिन्न शहरों में बेचते हैं एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ मोबाइल की चोरी करते हैं तथा उसे आते जाते लोगों या ट्रेनों में बेच देते हैं। इसी से अपने शौक को पूरा करते हैं।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 सत्येन्द्र कुमार यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 प्रशान्त गुप्ता, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी। 4. उ0नि0 रोहित त्रिपाठी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 वीरेन्द्र यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 अमित कुमार शुक्ला, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
7. का0 सूरज कुमार, थाना लका, कमिश्नरेट वाराणसी। 8. हे0का0 जितेन्द्र सिंह, थाना लका, कमिश्नरेट वाराणसी।
9. का0 रवि सिंह यादव, थाना लका, कमिश्नरेट वाराणसी।
10. हे0का0 कृष्णा नन्द राय, थाना लंका, कमि० वाराणसी।
11. का० आशीष तिवारी, थाना लंका, कमि० वाराणसी।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
