•   Tuesday, 08 Apr, 2025
2 students of the third year of the classical faculty of BHU who forced unnatural relations with a d

ग्रेन्डर व मैसेंजर एप्प के माध्यम से फंसाकर चिकित्सक के साथ रूईया छात्रावास में जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाने एवं कमरे में बंद करके मारपीट करते हुए सोने की चेन लाकेट व अंगूठी लूटने एवं कल साठ हजार रुपये रंगदारी वसूलने वाले बीएचय BHU के शास्त्रीय संकाय त

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

ग्रेन्डर व मैसेंजर एप्प के माध्यम से फंसाकर चिकित्सक के साथ रूईया छात्रावास में जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाने एवं कमरे में बंद करके मारपीट करते हुए सोने की चेन लाकेट व अंगूठी लूटने एवं कल साठ हजार रुपये रंगदारी वसूलने वाले बीएचय BHU के शास्त्रीय संकाय तृतीय वर्ष के 2 छात्र लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त महोदय कमिनेस्ट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट क्षेत्र में होने वाली जघन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं लूटी। चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी आर०एस० गौतम के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी चन्द्रकान्त मीना व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डा० अतुल अंजान त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05.02.2024 को लंका पुलिस द्वारा नरिया तिराहे के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 1. श्रीमन नारायण शुक्ल पुत्र अरविन्द कुमार शुक्ल निवासी पूर्वी सहोदरपुर, थाना कोतवाली सदर, जनपद प्रतापगढ़, 2. सूरज दूबे पुत्र संगत दुबे निवासी छिड़ीचौरा, थाना सादियाबाद, जनपद गाजीपुर को समय करीब 13.05 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध विवरण/ आपराधिक इतिहास -

1. मु0अ0सं0 0043/2024 धारा 34/323/347/377/384/394/504/506/511 भा०द० वि० व 66E IT ACT

थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार अभियक्तगण का नाम-पता-

1. श्रीमन नारायण शुक्ल पुत्र अरविन्द कुमार शुक्ल निवासी पूर्वी सहोदरपुर, मकंदरूगंज थाना कोतवाली सदर, जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब 20 वर्ष। 2. सूरज दूबे पुत्र संगत दूबे निवासी छिड़ीचौरा, थाना सादियाबाद, जनपद गाजीपुर, उम्र करीब 21 वर्ष।

गिरफ्तारी का दिनांक व समय दिनांक गिरफ्तारी 05.02/2024 को समय 13.05 बजे नरिया तिराहे के पास से, थाना क्षेत्र लंका, कमि० वाराणसी।

विवरण बरामदगी

1. लूटी गयी पीली धातु की चेन व लाकेट अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद।

2. एक अदद पीली धातु की अंगुठी अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद।

3. घटना में प्रयुक्त एक अदद टचस्क्रीन मोबाइल फोन मोटोरोला कम्पनी आईएमईआई नं०

356675233896991/25 व 356675233897007/25 बरामद।

पछताछ विवरण-

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमलोगों में मैसेंजर व ग्रेन्डर एप्प के माध्यम से डाक्टर साहब से दोस्ती की तथा दिनांक 11.01.2024 को इन्हें अपने दोस्त के ईलाज के बहाने बुलाया और रविदास गेट

से अपनी गाड़ी पर बिठाकर अपने साथ रूईया हास्टल (BHU) ले गये जहाँ पर हमलोगों ने हास्टल के रुम का गेट बंद करके इनको डरा धमकाकर इनके कपड़े उतरवा दिया तथा इनके साथ व्यभिचार करते हुए मोबाइल के माध्यम से वीडियो बना लिया। डाक्टर साहब गले में सोने की चेन जिसमें लाकेट लगा था छीन लिये और एक सोने की अंगुठी भी इनसे छीन लिये थे। डाक्टर साहब को यीडियो वायरल करने की धमकी देकर हमलोगों ने इनसे कुल 60 हजार रुपये भी वसूल किये। रूपये हमारे अन्य साथियों के पास है। हमलोगों को लगा कि डाक्टर साहब शर्म व डर के कारण किसी को कुछ नहीं बतायेंगे, लेकिन आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। साहब हमें माफ कर दीजिए इस तरह की गलती कभी नहीं होगी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. निरीक्षक शिवधारी पासवान, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

. उ0नि0 अजय कुमार, चौकी प्रभारी नगवा, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

3 4. उ0नि0 शिवाकर मिश्रा, चौकी प्रभारी बी.एच. यू, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

5. उ0नि0 आदित्य कुमार राय, थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 विरेन्द्र यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

7. का0 मनोज सिंह, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

. का० सूरज भारती, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

8 9. का० आशीष कुमार तिवारी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

10. का0 कमल सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

11. का0 विमल कुमार, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

12. का0 सन्तोष निषाद, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

13. का0 सत्येन्द्र गौड़, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त, जोन- काशी कमिश्नरेट

वाराणसी

नोटः गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु श्री आर०एस० गौतम पुलिस उपायुक्त काशी जोन महोदय द्वारा 20 हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृति किया गया।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)