•   Tuesday, 08 Apr, 2025
3 arrested by Warrantee police station Kotwali police

3 वारण्टी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

3 वारण्टी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी महोदय, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली महोदय व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय एसी.जे.एम. प्रथम वाराणसी द्वारा दिनांक 24.01.2024 को जारी गैर जमानतीय अधिपत्र सम्बन्धित मु0नं0 2647/16 सरकार बनाम संतोष कुमार वगै0 धारा 420 भादवि थाना चोलापुर तारीख पेशी 19.03.24 से सम्बन्धित 03 वारण्टी 1. आदेश कुमार पुत्र स्व गौरीशंकर लाल नि0-भवन सं0- के 53/15 मध्यमेश्वर शहर थाना कोतवाली कमि० वाराणसी, 2. सतेन्द्र कुमार पुत्र स्व गौरीशंकर निवासी उपरोक्त 3. आनन्द पुत्र स्व गौरीशंकर पता उपरोक्त को उसके निवास स्थान पर दबिश देकर समय 13.30 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। उपरोक्त वारण्टियों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण: -

1. आदेश कुमार पुत्र स्व गौरीशंकर लाल नि0-भवन सं०- के 53/15 मध्यमेश्वर शहर थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 62 वर्ष।

2. सतेन्द्र कुमार पुत्र स्व गौरीशंकर निवासी भवन सं0 के 53/15 मध्यमेश्वर शहर थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 60 वर्ष ।

3. आनन्द पुत्र स्व गौरीशंकर पता भवन सं0- के 53/15 मध्यमेश्वर शहर थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 54 वर्ष।

गिरफ्तारी का स्थान व समयः- स्थान- के. 53/15 मध्यमेश्वर थाना कोतवाली, दिनांक 05.02.2024, समय 13.30 बजे ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः -

1. उ0नि0 सुमन यादव चौकी प्रभारी अमियामण्डी थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी

2. हे0का0 जितेन्द्र यादव, थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी

3. का0 प्रवीण सिंह, थाना कोतवाली, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)