•   Sunday, 06 Apr, 2025
3 clever thieves stole 8 rickshaw batteries worth Rs. 120 lakh He was arrested by Kotwali police sta

3 शातिर चोरों को चोरी की 8 रिक्शा की बैटी कीमती लगभग 1 लाख 20 हजार के साथ थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

3 शातिर चोरों को चोरी की 8 रिक्शा की बैटी कीमती लगभग 1 लाख 20 हजार के साथ थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 31.03.2024 को टोटों की विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी बैटरी को बेचने के लिए ले जा रहे अभियुक्तगण को पाताल पुरी मठ के पास नवापुरा से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से ई- रिक्सा की कुल 8 बैटरी (कीमती लगभग 01 लाख 20 हजार) बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 25/2024 धारा 41/411/414 भादवि पंजीकृत कर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न स्थानों से टोटो की बैटरी को चोरी करके बेचने के लिए ले जाने की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टोटो की कुल 08 बैट्री बरामद करना।

विवरण पूछताछ- पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया है कि साहब हम लोग पैसा कमाने के लिए वाराणसी शहर के गलियों में व ऐसे स्थानों पर जहां पब्लिक का आवागमन बहुत कम रहता है और उस स्थान पर टोटों खड़े रहते है हम लोग खड़े टोटो की बैटरी को आसानी से निकाल लेते है और चोरी की गयी बैटरी को बोरे में लेकर चले जाते है इससे किसी को शक नहीं हो पाता है। बैट्री के खरीददार आसानी से मिल जाते है और बैट्री का अच्छा पैसा भी मिल जाता है। इस पैसो को हम लोग आपस में बांट लेते है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. आशीष कुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी पंचकोशी रसूल गढ़ थाना सारनाथ वाराणसी उम्र 20 वर्ष।

2. अंकित मिश्रा पुत्र विनय मिश्रा निवासी रायपुर थाना बहरिया बाद जनपद गाजीपुर उम्र 28 वर्ष। 3. विकास जायसवाल पुत्र वासुदेव जायसवाल निवासी 37/20A-1 रोपनपुर नटुई थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र 26 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास अभि०गणः-

क्र०सं०

अभि० का नाम

मु०अ०स०

धारा

थाना

जनपद

1

आशीष कुमार

115/23

379/411 भादवि

कोतवाली

कमि० वाराणसी

25/24

41/411/414 भादवि

कोतवाली

कमि० वाराणसी

2

अंकित मिश्रा

25/24

41/411/414 भादवि

कोतवाली

कमि० वाराणसी

3

विकाश जायसवाल

226/22

380/411/413/457 भादवि

सारनाथ

कमि० वाराणसी

25/24

41/411/414 भादवि

कोतवाली

कमि० वाराणसी

बरामदगी का विवरण ई-रिक्सा की 8 बैटरी

(जिसमे 4 बैटरी EATSMAN कम्पनी का रंग नीला जिसमे क्रमशः

1. 124VI3KCEMIS86104,

2. 1243KCEM1S31712,

3. 124UH3KCEM1S86811,

4. 124UH3KCEM1S86772

तथा चार बैटरी उकाया कम्पनी का जिसमे क्रमशः

1. JQPDC28203274523,

2. JQPDC28203290668,

3. JQPDC28203284026,

4. JQPDC2820332194

गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान व समयः दिनांक 31.03.2024 स्थानः पाताल पुरी मठ के पास नवापुरा थाना

कोतवाली कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-

1. राजीव कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

2. उ0नि0 राम पूजन बिन्द, चौकी प्रभारी कबीर चौरा थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।

3. उ0नि0 पीयूष कुमार थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

4. का0 शिवम भारती थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

5. का0 अखिलेश कुमार थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

6. का0 आशीष कुमार यादव थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

7. का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)