काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्र की दुर्घटना की अफवाह फैलाकर कूलपति परिसर में तोड़फोड़ करने सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने तथा पुलिस व सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की घटना में लिप्त 3 अन्य अभियुक्तगण लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार शेष की तलाश जारी


काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्र की दुर्घटना की अफवाह फैलाकर कूलपति परिसर में तोड़फोड़ करने सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने तथा पुलिस व सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की घटना में लिप्त 3 अन्य अभियुक्तगण लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार शेष की तलाश जारी
पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट क्षेत्र में घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 17.02.2024 को बीएचयू परिसर में मारपीट तोड़-फोड़ व हूडदंग की घटना में संलिप्त 03 नफर अभियुक्तगण को थाना लंका पुलिस टीम ने डाफी मोड़ के पास से समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*अपराध विवरण–*
1. मु0अ0सं0 0058/2024 धारा 147/148/149/332/353/427/323/504/506/452/283/505 (1)(ख) भादवि0 व धारा 3/4 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम तथा धारा 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता-*
1. शुभम शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला निवासी सिंधी मिल कालोनी, नियर रेलवे स्टेशन, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया हालपता पीएचडी शोध छात्र, बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष ।
2. रौनक मिश्रा पुत्र उत्तम मिश्रा निवासी कुशहां, पोस्ट अदलपुरा, जिला मिर्जापुर, हालपता एम0ए0 प्रचीन इतिहास प्रथम वर्ष छात्र बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष ।
3. बिट्टू बाबू पुत्र शैलेन्द्र कुमार निवासी ग्राम बारत, पोस्ट बैजनाथपुर, जिला नवादा, बिहार, हालपता एम0ए0 प्रचीन इतिहास प्रथम वर्ष छात्र बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का पूर्व का आपराधिक इतिहास-*
*अभि0 शुभम शुक्ला*
1. मु0अ0सं0 0193/2023 धारा 147/323/504/506 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
*अभि0 रौनक मिश्रा*
1. मु0अ0सं0 009/2022 धारा 147/323/504 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0 0133/2022 धारा 147/323 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
3. मु0अ0सं0 0031/2023 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
*अभि0 बिट्टू बाबू*
1. मु0अ0सं0 009/2022 धारा 147/323/504 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0 0031/2023 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय-* दिनांक गिरफ्तारी 20.02/2024 को समय 12.30 बजे डाफी मोड़ के पास, थाना क्षेत्र लंका, कमि0 वाराणसी ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 शिवाकर मिश्र, चौकी प्रभारी बीएचयू, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 संतोष कुमार यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. उ0नि0 रोहित त्रिपाठी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
6. उ0नि0 मनीष मिश्रा, एस0ओ0जी0 टीम, कमिश्नरेट वाराणसी।
7. उ0नि0 अमित यादव, एस0ओ0जी0 टीम, कमिश्नरेट वाराणसी।
8. का0 रामशंकर यादव, एस0ओ0जी0 टीम, कमिश्नरेट वाराणसी।
9. का0 आशीष सिंह, एस0ओ0जी0 टीम, कमिश्नरेट वाराणसी।
10. का0 विरेन्द्र यादव, क्राइम टीम, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
11. का0 अमित शुक्ला, क्राइम टीम, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
12. का0 बृजेश प्रजापति, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
