•   Monday, 07 Apr, 2025
3 motorcycle thieves arrested by Kotwali police station along with 5 stolen motorcycles

चोरी की 5 मोटर साइकिल सहित थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 3 मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चोरी की 05 मोटर साइकिल सहित थाना कोतवाली पलिस द्वारा 03 मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व पुलिस उपायुक्त का जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण सहायक पुलिस, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस व सर्विलांस वाराणसी की टीम द्वारा दिनांक 11.02.2024 को एसएसपीजी हास्पिटल कबीर चौरा वाराणसी से चोरी हुई पैशन प्रो मोटर साइकिल के संबंध में मु0अ0स0 08/24 धारा 370 भादवि बनाम अक्षात का सफल अनावरण करते हुये मोटर साइकिल की चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को काजीसराय हरहुआ बढ़ागावं से दिनाक 15.02.2024 को समय 23.30 बजे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरतार हुए अभियुक्तगण के निशानदेही पर वाराणसी शहर के विभिन्न स्थानों से उनके द्वारा चोरी की गयी अन्य 04 मोटरसाइकिल अथत कुर 05 मोटर साइकिल को बरामद करने में सफलता प्राप्त

किया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण दिनांक 11.02.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत निकट एएसपीजी हास्पिटल कन्नौर चौरा में सुरक्षा गार्ड अपने मोटर साइकिल पैशन प्रो से ड्यूटी करने के लिए आये थे और अपनी मोटर साइकिल को हास्पिटल में वार्ड नम्बर 07 के सामने खड़ी करके ड्यूटी हेतु हास्पिटल में चले गये जहां से उनकी मोटर साइ‌किल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिसमें थाना कोतवाली पर वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मु००० 08/24 धारा 379 भादवि बनाम पंजीकृत किया गया। जिसके राम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों के आदेश के क्रम में घटना में लिए चोरों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टोन गठित किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस टीम की मदद से घटना में सम्मिलित सभी अभियुक्तगणो को चोरी किये गये वाहन व उनके द्वारा परिसर के विभिन्न स्थानों से चोरी अन्य 4 पान अर्थात कुल 05 वाहन को बरामद करने में सफलता प्रास किया गया।

पंजीकृत अभियोग का विवरण 1. домото 08/2024 चारा 379 भादवि व वृद्धि धारा 411/413/414 भादवि थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।

गिरफ्तार अपराधीगण का विवरण- 1. शुभम चौरसिया पुत्र मुन्नालाल निवासी थी 15261 लल्लापुरा वाना गिरा वाराणी 29 वर्ष।

2. राजबहादुर गुमा पुत्र सीताराम गुमा निवासी ग्राम वीरभानपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर हात पता C/O मिलन देवी C 26/67 छोटी मलदहिया मलिन बस्ती थाना चेतगंज वाराणसी उम्र 30 वर्ष। 3. पप्पू तर्फ विनोद यादव पुत्र लालबहादुर निवासी हुआ खुर्दधाना दुगोवारी जिला भभुआ बिहार उम्र 34 वर्ष।

पुछताछ विवरणः पूछताछ पर अभियुक्त बता रहे है कि हम लोग पैसा कमाने के उद्देश्य से वाराणसी शहर में मोटर साइ‌किल की चोरी की फिराक में घूमते रहते है जैसे ही हम लोगो की उस मोटरसाइकिल पर नजर पडली है जिसका मालिक अपने वाहन को खड़ी करके से कहीं चला जाता है। हम लोग तुरुन्त उस मोटर राराइकिल के पास जाकर उसको वहां से चोरी कर लेते है और चोरी की गयी मोटर साइकिल को बेचने के लिए अपने साथी पप्पू जपणे विनोद यादव की काजीसराय में स्थित पीन्स उपरी के अन्दर छिपाकर रखते है और वहीं से ही हम लोग मिलकर मोटर साइकिल के ग्राहक की खोज करके बेच देते है और जो पैसा मिलता है जसको हम जोग आपस में बराबर बराबर बांद लेते है।

गिरफ्तारी स्थान व दिनांक नकारा हरहुआ बड़ागाय से व दिनांक 15.02.2024

बरामदगी -

1. पोत्री की कुल 05 अपोटर साइ‌किल (1) पैशन को गाड़ी का नम्बर UP6054155 चेবিिয়া রুনাक MBLHA10AWCHL96804,

(2) एचएक मोटरसाइकिल का नम्बर UP65EV7622, (

3) हीरो एच एफडीला मोटरसाइकिল বা নম্বা UP65BG5159 चिरा नबर

MBLHA11EWC9L21353 (4) पैशन प्रो मोटरसाइकिल चेचिस नंबर MBLHA10EWCHB39579, मोटरसाइकिल का नबर

UP65BC5543 इन नंबर HA10EDCHB43145

(5) हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल इंजन नंबर HA10EA89F332354

2. 03 अदद एड्रायड मोबाइल फोन

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पलिस टीन का विवरण- थाना कोतवाली टीम

1. नि० राजीव कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी। 2. जानिए श्री राम पूजन बिन्द चौकी प्रभारी कबीर चौरा थाना कोतवाली कविराजती।

उ०नि० अकित सिंह, थाना कोतवाली वाराणसी।

ठेका जितेन्द्र शदव, थाना कोतवाली कमि वाराणसी।

5. कर) अखिलेश कुमार, थाना कोतवाली कमि वाराणसी

अर्मिलाच टीम वाराणी- 1. का0 3038 अचनी सिंह।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)