पलक झपकते ही एक करोड़ के 38 हीरे गायब पुलिस की पांच टीमें गठित सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस नहीं मिला कोई सुराग
पलक झपकते ही एक करोड़ के 38 हीरे गायब पुलिस की पांच टीमें गठित सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस नहीं मिला कोई सुराग
आगरा। वाराणसी की आवाज। आगरा में पलक झपकते एक करोड़ रुपए की कीमत के 38 हीरे कर से चोरी करने की घटना सामने आई है यह हैरान करने वाली बात नहीं है यदि आप लापरवाह हैं तो आपके साथ कहीं भी किसी भी तरह की घटना घटित हो सकती है। जी हां जब हम किसी बहुमूल्य चीज को लेकर चल रहे होते हैं तो हमारा ध्यान अपनी उस बहुमूल चीज पर ही होना चाहिए नजर हटी दुर्घटना घटी तो आप भी सचेत हो जाइए कि आपके साथ की कोई भी घटना ना घटे। एक करोड़ के हीरे चोरी होने से पुलिस को सूचना देने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस की पांच टीम में गठित की गई जिन्होंने तुरंत जांच शुरू कर दी है। पुलिस की पांचो टाइम अपराधी को पकड़ने की कोशिश कर रही है समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नितिन मल्होत्रा निवासी बाघ फरजाना का संजय पैलेस में प्रकाश डायमंड कारपोरेशन के नाम से हीरे का काम है। नितिन मल्होत्रा शनिवार शाम को फिजियोथैरेपी करने के लिए साकेत नगर गए थे वहां से अपनी ससुराल जयपुर हाउस चले गए रात 9:00 बजे वह अपने कर से जयपुर हाउस से ससुराल से अपने घर वापस बागफरजाना को लौट रहे थे। रास्ते में मडिया कतरा पर हनुमान मंदिर के पास उन्होंने अपनी कर को रोक नीरज देरी से दही लेने चले गए। दही लेकर वापस लौटे गाड़ी में जैसे ही बैठे एक युवक ने उनसे कहा कि आपका टायर पंचर है वह नीचे उतर गए देखा तो टायर सही था ।तभी बाइक सवार एक युवक आया उसने बताया कि कार से एक युवक ने बैग लेकर भाग रहा है। नितिन ने जब कार के पीछे सीट पर देखा तो बैग नहीं था। हल्ला गुल्ला भी हुआ घबराकर कार से उतर आए पीछे की तरफ भागे, लेकिन युवक कहीं दिखाई नहीं दिया। पुलिस पुलिस पूछताछ में नितिन ने बताया की बैग चोरी होने की घटना में 15-20 सेकंड का ही समय लगा उन्होंने पुलिस को बताया कि बाग में एक करोड़ के 38 हीरे और तीन-चार दिन का कैश भी था।