•   Friday, 04 Apr, 2025
Agra Illegal liquor worth Rs 7 lakh seized two smugglers arrested

आगरा 7 लाख की अवैध शराब जप्त दो तस्कर गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगरा 7 लाख की अवैध शराब जप्त दो तस्कर गिरफ्तार


आगरा। थाना हरीपर्वत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा से बिहार जा रही सात लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित बरामद किया
पुलिस कार्रवाई में शामिल टीम
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हरीपर्वत पुलिस और सर्विलांस टीम आईएसबीटी बस स्टैंड के पीछे वाले गेट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध शराब लेकर बिहार जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक गाड़ी को रोका और उसमें सवार दो लोगों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राहुल (रोहतक, हरियाणा) और मोहित (बहादुरगढ़, हरियाणा) बताया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह शराब हरियाणा के एक ठेके से खरीदी थी और इसे बिहार के बक्सर जिले में एक व्यक्ति को बेचना था।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित बरामद किया
हरियाणा और राजस्थान मार्के की कुल 275 लीटर अंग्रेजी शराब एक कार दो मोबाइल फोन एक पेन ड्राइव 1700 रुपये नकद पुलिस कार्रवाई में शामिल टीम प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत आलोक कुमार सर्विलांस सेल के प्रभारी जैकब फर्नाडिस उप निरीक्षक योगेश कुमार, हरेंद्र कुमार, कुंवरपाल
प्रशिक्षु उपनिरीक्षक हिमांशु पाल, रोहित कुमार व सोनू
कांस्टेबल अनूप कुमार व नितिन कुमार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)