•   Monday, 07 Apr, 2025
4 accused wanted for attempt to commit culpable homicide were arrested by Cholapur police station 2

गैर इरादतन हत्या के प्रयास मे वांछित 4 नफ़र अभियुक्तगण थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार घटना मे प्रयुक्त 2 अदद लाठी व 1 अदद बांस का टुकड़ा बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गैर इरादतन हत्या के प्रयास मे वांछित 4 नफ़र अभियुक्तगण थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार घटना मे प्रयुक्त 2 अदद लाठी व 1 अदद बांस का टुकड़ा बरामद

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध/अपराधियों की रोकथाम व वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0043/2024 धारा 147/323/504/506/325/308 भा0द0वि० थाना चोलापुर कमि० वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1-गुरूदयाल विश्वकर्मा पुत्र गौरीशंकर विश्वकर्मा 2-रणजीत विश्वकर्मा उर्फ बकाटू पुत्र राधेश्याम विश्वकर्मा 3-राजू विश्वकर्मा पुत्र राधेश्याम विश्वकर्मा व 4-सुनील पटेल पुत्र रामनाथ पटेल समस्त निवासीगण-ग्राम भटपुरवा खुर्द थाना चोलापुर कमि० वाराणसी को आज दिनांक-29.02.2024 को समय करीब 07.11 बजे औरा नहर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण-दिनांक-22.02.2024 को वादिनी मुकदमा श्रीमती ममता प्रजापति पत्नी लालबहादुर प्रजापति निवासी भटपुरवा खुर्द थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ने अभियुक्तगण उपरोक्त के द्वारा वादिनी के पति श्री लाल बहादुर प्रजापति को ग्राम सभा सामुदायिक शौचालय के पास गाली-गुप्ता देते हुए लाठी डंडे से उन्हें मार पीट कर बुरी तरह से घायल कर देने और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग जाने के संबंध मे लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना चोलापुर मे मु0अ0स0-0043/2024 धारा 147/323/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 अरविन्द यादव द्वारा संपादित की जा रही है।

विवरण पूछताछ-अभियुक्तगणों ने पूछताछ करने पर बताया की हमारे ही गांव का लालबहादुर प्रजापति से हम लोगों की पुरानी रंजिश चली आ रही है जिसके कारण वह हम लोगों कि खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था। दिनांक- 21.02.2024 को जब पुलिस द्वारा हम लोगों को व गांव के अन्य लोगों को न्यायालय का समन नोटिस तामिल कराया गया था तो हमे मालूम हुआ कि लालबहादुर ने हम लोगों के खिलाफ मा० न्यायालय एसीजेएम प्रथम वाराणसी के यहाँ कम्पलेन फाइल किया है, इससे हम लोगों को काफी गुस्सा आया और दिनांक-22.02.2024 को जब वह सुबह 07.00 बजे के करीब अपने विद्यालय जा रहा था तो उसे हमने लाठी डन्डों से पीटा और

जब वो बेहोश होकर गिर गया तो हम लोग उसे छोडकर वहाँ से भाग गये थे तथा पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आज हम लोग कही बाहर भागने की फिराक में थे कि आप लोगों ने हमे पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. गुरूदयाल विश्वकर्मा पुत्र गौरीशंकर विश्वकर्मा निवासी ग्राम भटपुरवा खुर्द थाना चोलापुर कमि० वाराणसी, उम्र करीब 30 वर्ष।

2. रणजीत विश्वकर्मा उर्फ बकाटू पुत्र राधेश्याम विश्वकर्मा निवासी-ग्राम भटपुरवा खुर्द थाना चोलापुर कमि० वाराणसी, उम्र करीब 35 वर्ष। 3

. राजू विश्वकर्मा पुत्र राधेश्याम विश्वकर्मा निवासी ग्राम भटपुरवा खुर्द थाना चोलापुर कमि० वाराणसी, उम्र करीब 26 वर्ष।

4. सुनील पटेल पुत्र रामनाथ पटेल निवासी ग्राम भटपुरवा खुर्द थाना चोलापुर कमि० वाराणसी, उम्र करीब 37 वर्ष।

बरामदगी का विवरण-घटना में प्रयुक्त बरामद 02 लाठी व 01 बांस का टुकडा ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1-30नि0 अरविन्द यादव थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी।

2-हे0का0 नीरज राय थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी।

3-हे0का0 संजीव सिंह थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी।

4-हे0का0 रजनीश सिंह थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)