•   Tuesday, 08 Apr, 2025
4 vicious thugs of interstate gang who fraudulently withdrew money from ATM machine by changing ATM

एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम मशीन से धोखाधड़ी से पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 4 शातिर ठग थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम मशीन से धोखाधड़ी से पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 4 शातिर ठग थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

विभिन्न बैंकों के कुल 132 अदद एटीएम कार्ड, कुल 18 अदद ए०टी०एम० मशीन से पैसा निकालने में प्रयुक्त पत्ती व विभिन्न औजार, अलग-अलग घटना से प्राप्त शेष बचे कुल 21585/- रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त 06 अदद मोबाईल फोन तथा 01 अदद कार बरामद।

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोका एवं रीट की घटनाओ के सकल अनावरण तथा बाछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान पुलिस उनके निर्देয়ন मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के क्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर 10/2024379/420/411/413/414 भादवि थाना लालपुर पाण्डेयपुर से संबंधितांछित अभियुकोनू कुमार पुत्र असिनाथाना फतेहपुर जिला गया प्रान्त बिहार, 2-दयानन्द कुमार उर्फ छोटूपुर सुनार बिहार 3-रविकाना कुमार पुत्र जितेन्द्र सिंह ग्रामथाना रोड जिला बिहार-चन्दन कुमार पुत्र राजेश सिह निवासी ग्राम सादीपुर नारदीगंज जिला नवा प्रान्त बिहार को आज दिनांक 15.01.2024 को समय करीब 06.10 बजे आजमगढ़ अण्डरपास हरहुआ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुकेजेसे कुल 132 अदद अलग अल बैंक एटीएम डेबिट कार्ड कुल 18 अदद एटीएम मशीन से पैसा निकासी के लिए लगाने वाली पी तथा परी लगाने व बनाने ने प्रयुक्त अलग अलग औजार व अलग अलग घटना से प्राल रूप से खर्च के बाद रोष 21585 रुपये, पटना में

प्रयुक्त 06 अदद मोबाईल फोन व 01 अदद चारपहिया वाहन बलेनो कार बरामद हुआ। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा अधिविधि की जा रही है। घटना का विवरण- दिनांक 14.01.2024 को वादिनी मुकदमा जया कन्नौजिया पुत्री राजकुमार कन्नौजिया निवासिनी-S

8/238 पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी में HDFC ATM पुराण से अज्ञात अभि द्वारा एटीएम में पत्ती लगाकर खड़ी करने के लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मुआ10-010/2024 धारा 379.420 पंजीकृत किया गया,

जिसकी विवेचना उपनि० अमरजीत कुमार संपादित की जा रही है।

विवरण पूछताछ- पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम सभी लोग छहार, पक्षिन बंगाल, उत्तर प्रदेश के राज्यों में विभिन्न विभिन्न शहरों में इसी चारपहिया बलेनो गाडी से विभिन्न विभिन्न बैंकों के एटीएम मशीनो पर हम सभी लोग एक साथ मिलकर दो व्यक्ति एटीएम के बाहर खड़े रहते थे दो व्यक्ति एटीएम के अन्दर समयानुसार अगर कोई व्यक्ति एटीएम के बारे कम जानकारी है उसको हम लोग सहयोग का बहाना बनाकर एटीएम कार्ड बदल लेते थे और जब वह व्यक्ति पिन टाईप करता है, उसे हम दोनो व्यक्ति देखकर याद कर लेते है तथा व्यक्ति का जिस बैंक का एटीएम

कार्ड होता था हम सभी लोग उक बैंक का एटीएम कार्ड बदल कर उस व्यक्ति को दे देते थे ताकि उस व्यक्ति को लगे कि यह मेरा ही एटीएम कार्ड है। जिसके बाद इन सभी लोग दूसरे एटीएम में जाकर पैसा निकाल कर आपस में बटवारा कर लेते है। यदि हन लोगो को कोई इस प्रकार का व्यक्ति नही मिलता तो हम लोग एटीएम महीन ने पैसा निकाली वाले स्थान पर एक पत्ती लगाकर छोड देते है एटीएम के अगल बगल खड़े होकर निगरानी करते है जब कोई ग्राहक एटीएम ने पैसा निकासी करने पहुंचता

है और एटीएम से पैसा निकासी का सारा प्रोसेस पूरा कर लेता है लेकिन हम लोगो द्वारा लगाये गये पत्ती के कारण उसका पैसा बाहर नहीं आता है जब ग्राहक के एटीएम से बाहर कुछ दूर चला जाता है तो इन लोग पैसा निकालने के बहाने एटीएम के अन्दर घुसकर अपने जीन्स और पैण्ट में पहले से मौजूद पिलास पेचकस आदि के सहारे अपने द्वारा लगायी गयी पत्ती को निकाल कर पैसे की चोरी कर लेते है और यहां से हट बढ़ जाते है और कई से करने पर सभी व्यक्ति बता रहे है कि जब हम सभी लोग एटीएम कार्ड व पत्ती लगाकर धोखाधड़ी नहीं कर पाते है तो इन सभी लोग किसी के पैसे निकालने से पहले हम लोगो में से कोई न कोई उसके आगे खड़ा रहता एटीमहीन कार्ड लगाने वाले स्थान पर दीकि लगा देते है जब कोई ग्राहक एटीएम मशीन में अपना कालाता है और सारी प्रक्रिया पूरी करता है तो हम लोगो के पीछे खडे साथी द्वारा पिन देख लिया जाता है उसके बाद आगे वाले व्यक्ति को परेशान करने की नियत से कि हमे भी पैसा निकालना है जल्दी करो जल्दी करो एसी ही बातो में उल जल्द एटकार्ड निकालने की बात बोला जाता है जिससे यह प्रक एटीएम कार्ड निकालने का प्रयास करता है किन्तु फेवीक्वीक लगा होने के कारण एटीएम कार्ड नही निकलता है तो हम लोग गार्ड को बुलाने के लिए उस व्यक्ति को एटीएम से बाहर भी लोगो का एक साथी एटीएम मशीन में फसे एटीएम कार्ड को निकालने के लिए प्रीमियम ब्राईट ग्लू लदेते है जिसका असर कम हो जाता है और एटीएन आसानी से बाहर आ जाता है और हमलोग एकाई को लेकर एटीएम कार्ड का प्रयोग कर पैसा निकाल लेते है। किसी दूसरे एटीन सेक

अपना हम सभी लोग एक साथ मिलकर विगत 13 वर्षों से अलग अलग राज्यो एटीएम काों की धोखाधड़ी करते हुए एको आराम की जिन्दगी जीते हुए जीवन यापन कर रहे थे इसी भी लोग दिसम्बर महीना 2023 को इती गाडी नंबर JH 01 EP 8772 लेती सुजुकी के साथ नहर के भिन्न भिन्न स्थानों से एटीएम मशीन में

धोखा धड़ी कर रहे थे जिस क्रम में वाराणासी कचहरीस्थित एसबीआई एटीएम से दिन बदलने के बहाने एक बुजुर्ग से एटीएन कार्ड बदलने के बाद नदेसर एसबीआई एटीएम से 04 बार में 40000 निकालिए आएका पहले हम सभी लोग हरहुआ यूनियन बैंक के एटीएम सेवक एटीएम कार्ड का दिये थे उक एटीएम कार्ड धारक के एटीएम केविन से गार्ड को बुलाने के बहाने भेजकर एटीएम निकालकर यहां तथा बादल अलग माध्यम से पैसे निकाल कर अपने एको अराम की जिन्दगी जी रहे थे। हम सभी लोग हरहुआ घटना करने के अगले ही दिन सुबह सुबह पाण्डेयपुर चौराहे पर पहुंच गये और यहां थिएएफसीएटीएम मशीन में पैसे निकासी के स्थान पर पती लगाकर हट बढ़ गये हम सभी लोग किसी ग्राहकान्तजार कर रहे थे तभी एक लड़की एटीएम के अन्दर पैसा निकालने के लिए प्रवेश की उनके पीछे हम लोगो में से दयानन्द कुमार उर्फ छोटू तथा मोनू कुमार ग्राहक बनकर एटीएम में प्रवेश किये तथा रविकान्त कुमार, चन्दन कुमार एटीएम पेट पर ग्राहक बनकर ख हो गये ताकि कोई अन्य एटीएन केविन में प्रवेश न कर

सके इसी बीच उस लड़की द्वारा पैसा निकालने की पूरी प्रक्रिया अपनाते हुए प्रयास किया गया जब पैसा नही निकला तो दयानन्द जो लड़की के पीछे खड़ा था बोला कि जल्दी करिये मुझे पैसा निकालना है आपका एटीएम काम नही कर रहा है इसलिए पैसा नहीं निकल रहा है जिसके बाद लड़की एटीएल केविन से बाहर चली गयोगद्वारा एटीएम मशीन में लगाई गयी पत्ती को अपने पास रखे औजार से पत्ती निकाल लिया गया तथा कुल 8000 रूपये जो लड़की द्वारा निकालने का प्रोसेस किया गया था उत्स पैसे को हम लोगों ने निकाल कर चोरी करके वहां से भाग गये थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1-मोनू कुमार पुत्र अवधेश सिंह निवासी ग्राम रोशना थाना फतेहपुर जिला गया प्रान्नत बिहार, उम्र 25 वर्ष 2-दयानन्द कुमार उर्फ छोटू पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्रामथानकादगंज जिला नवादा प्राना बिहार, उम्र 21 वर्ष

उ-रविकान्त कुमार पुत्र स्वद्य जितेन्द्र सिंह ग्राम कुंज थाना रोड जिला नादान्त बिहार उम्र 20 वर्ष 4-चन्दन कुमार पुत्र राजेश सिंह निवासी ग्राम सादीपुर नारदीगंज जिला नवादा प्रान्ता बिहार, उम्र 29 वर्षी बरामदगी का विवरण-

132 अदद अलग अलग बैंक एटीएम डेबिट कार्ड, एटीएम नहीन से पैसा निकाली के लिए लगाने वाली पत्ती कुल 18 अदद तथा पत्ती लगाने व बनाने में प्रयुक्त घटना में प्रयुक्त अलग अलग औजार व अलगअलग घटना से कुल रूपये में से खर्च के बाद बचे शेष 21585 रूपये व घटना में प्रयुक्त 06 अदद मोबाईल फोन और चारपहिया वाहन बलेनो कार न. JH 01 EP

8772 बरामदा

1-मोनू कुमार पुत्र अवधेश सिंह निवासी ग्राम रोशना थाना फतेहपुर जिला गया प्रान्त बिहार उम्र 25 वर्ष के पास से-कुल

25 अदद अलग अलग बैंको का एटीएम डेबिट कार्ड बरामद हुआ तथा पहने लोअर के बाये जेब से एक अदद हीरो कम्पनी का की पैठ मोबाईल फोन बरामद हुआ तथा पहने लोजर के बाये जेब से 500 की 9 नोट कुल 4500 रूपये बरामद हुआ 2. वयानन्द कुमार उर्फ छोटू पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम अता थाना कादीगंज जिला नवादा प्रान्त बिहार उम्र 21 वर्ष के पास से-कुल 48 अदद अलग अलग बैंक का एटीएम डेविड कार्ड और 500 रुपये की 12 नोट 200 रुपये की 02 नोट 100 रूपये की 1 नोट 50 रूपये की नोट 20 रूपये की एक नोट 5 रुपये की 03 नोट कुल 6585 रूपये तथा दो अदद मोबाईल फोन जिसने से एक oppo रंग आसमानी तथा एक अदद हल्का नीला बरामद हुआ 3. रविकान्त कुमार पुत्र स्व० जितेन्द्र सिंह ग्राम कुज थाना रोह जिला नवादा प्रान्त बिहार उम्र 20 वर्ष के पास से 36

अदद अलग अलग बैंक के एटीएम डेबिट कार्ड तथा 500 रूपये की 10 नोट कुल 5000 रूपये तथा एक अदद मोबाईल ५० कम्पनी सिल्वर रंग का बरामद हुआ।

4. चन्दन कुमार पुत्र राजेश सिंह निवासी ग्राम सादीपुर नारदीगंज जिला नवादा प्रान्त बिहार उम्र 29 वर्ष के पास से-गुल 23 अदद अलग अलग बैंकको का एटीएम डेबिट कार्ड और 500 रूपये की 11 नोट कुल 5500 रुपये तथा 02 अदोबाईल फोन जिसमे एक नोकिया कीपैड र काला तथा दूसरा मटमैलापूरे काकीला बरामद हुआ आपराधिक इतिहास-

1. १० अ०सं० 10/24 धारा 379420 भादवि थाना लालपुर पाण्डेयपुर 2. १० अ०सं० 013/24 धारा 417/420 भादवि थानाडाका

3. मु0अ0सं0 565/23 धारा 406/420 भादवि थाना टकरा

4. काण्ड संख्या 144/2023 धारा 420/379.धनराहार

का खुलासा हुआ है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. थानाध्यक्ष मनोज कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट

2. उ०नि० अंकुर कुशवाहा थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिनेट बाराणसी 3. उ0नि शशि प्रताप सिंह थाना लालपुर पान्डेयपुर कनिश्रेट वाराणसी 4. उ0निए अमरजीत कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट बारा 5. हे0का0 सुरेन्द्र कुमार मौर्य थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी 6. का0 सतीश कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कनि

7. का0 लयरेज खान थाना लालपुर पाण्डेयपुर कनिश्रेट वाराणसी 8. कारा मनीष कुमार तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी 9. का0 सूरज कुमार तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)