•   Friday, 11 Apr, 2025
5 jail personnel including heavy deputy jailer were suspended for the sake of Mukhtar Ansari in jail

जेल में मुख्तार अंसारी की खातिरदारी पड़ी भारी डिप्टी जेलर समेत 5 जेलकर्मी सस्पेंड

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जेल में मुख्तार अंसारी की खातिरदारी पड़ी भारी, डिप्टी जेलर समेत 5 जेलकर्मी सस्पेंड


डीएम और एसपी को 15 मिनट तक गेट खुलने का इंतजार करना पड़ा। इसके बाद दोनों अफसर सीधे की तन्हाई बैरिक में पहुंच गए, जहां मौजूद खानपान का सामान देख दंग रह गए वहां दशहरी आम और कीवी जैसे फलों के साथ जेल मैनुअल के अलावा भी खाना रखा हुआ था।
दरअसल, सोमवार देर रात करीब 9 बजे बांदा जिले के डीएम और एसपी भारी पुलिस बल के साथ जेल के औचक निरीक्षण को पहुंचे थे उस दौरान जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। 

जेल में पहुंचने के बाद डीएम-एसपी को करीब 15 मिनट इंतजार करना पड़ा। ताला खुलते ही दोनों अफसर जेल कैंपस का बारीकी से निरीक्षण करने में जुट गए, जहां उन्हें मुख्तार की तन्हाई बैरिक (15 और 16 नंबर) में बड़ी संख्या में दशहरी आम और कीवी सहित कुछ और सामान मौजूद मिला। साथ ही मुख्तार की सुरक्षा में लगे जेलकर्मी भी बगैर बॉडी कैम के मिले। दोनों अफसर करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा जेल कैंपस के अंदर ही निरीक्षण करते रहे।
मौजूदा डिप्टी जेलर से डीएम और एसपी ने सवाल-जवाब किए तो गोलमोल जवाब मिला। 

करीब 10:40 बजे जेल परिसर से बाहर आए, जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने एक संयुक्त रिपोर्ट मंगलवार को शासन को भेजी थी। जिस पर डीजी जेल आनंद कुमार ने डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह सहित 4 जेल सुरक्षाकर्मी सस्पेंड कर दिए। इस बात की पुष्टि जेलर वीरेंद्र कुमार ने की है।

जेलर का कहना है, “मैं छुट्टी से लौटने के बाद अभी पहुंचा हूं, गेट खुलने में देरी इसलिए हुई कि चाबी मेरे चार्ज में जो जेलर थे, उनके पास थी और कोई विशेष बात नहीं है, और बॉडी कैम न लगाए होने पर 4 सुरक्षाकर्मियों और डिप्टी जेलर को निलंबित किया गया है। मैं पहुंचा हूं, स्थिति देख रहा हूं.” जेल परिसर में मुख्तार की बैरिक में सामान मिलने के सवाल पर कहा, “आम और कीवी तो परिजन भी देकर जा सकते हैं, सभी बंदियों को उनके परिजन सामान दे जाते हैं जो उन तक सुरक्षित पहुंचाया जाता है फिलहा जांच कर रहा हूं”।

एसपी अभिनंदन ने बताया, देर रात डीएम के संग जाकर जेल का औचक निरीक्षण किया गया था. रात होने के कारण गेट की चाबी जेलर के पास थी इस वजह से गेट खुलने में देरी हुई लेकिन कुछ देर बाद ताला खुल गया। 

हमने अपनी टीम के साथ बारीकी से निरीक्षण किया, तब पाया कि मुख्तार की बैरिक में फल, खाना आदि रखा हुआ है। इसको लेकर हमने एक रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी, जिस पर कार्यवाही हुई है।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)