•   Saturday, 05 Apr, 2025
A bike collided with a truck near Lanka Maidan in Varanasis Ramnagar police station area During this Sunil Sonkar a 21 year old bike rider from Sakraudi Mirzapur died on the spot due to serious head in

वाराणसी रामनगर थाना क्षेत्र के लंका मैदान के समीप बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई।इस दौरान मिर्जापुर के सकरौड़ी निवासी सुनील सोनकर 21 बाइक चालक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल
रामनगरःथाना क्षेत्र के लंका मैदान  के समीप बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई।इस दौरान मिर्जापुर के सकरौड़ी निवासी सुनील सोनकर(21) बाइक चालक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि ममेरे भाई विशाल के पैर सहित शरीर में गंभीर चोट आयी।मृतक हेलमेट लगाया होता तो शायद जान बच जाती।मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से घायल युवक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।वही दूसरी ओर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन व पटनवा गांव के लोग उचित मुआवजा की मांग को लेकर मृतक के शव को लंका-पंचवटी मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया।पुलिस के समझाने पर लोग शांत हुए।पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी। बताया जाता है कि सुनील पटनवा में अपने मामा के यहां रहकर पटनवा चौराहे पर ही चिकन (मुर्गे) की दुकान चलाता था। बुधवार को ममेरे भाई विशाल के साथ बनारस से मुर्गा लेकर पटनवा वापस आ रहा था। वह जैसे ही पंचवटी चौराहा से लंका मैदान के समीप पहुंचा है,तभी मोड पर ट्रक की चपेट में आ गया।ट्रक के आगे बाइक फंस गई और सुनील ट्रक के नीचे चला गया।मृतक दो भाईयों में बड़ा था।पिता दशरथ व मां सुखा देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वही घटना की जानकारी होने पर तत्काल पहुंच उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया है..विधि संगत कार्यवाही कर रहे हैं।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)