वाराणसी मालवीय मार्केट में कपड़े की दुकान में लगी आग लाखों का माल जलकर खाक


वाराणसी मालवीय मार्केट में कपड़े की दुकान में लगी आग लाखों का माल जलकर खाक
वाराणसी:-कोतवाली थाना अंतर्गत गुरुवार भोर में मालवीय मार्केट स्थित मंगलम इंटरप्राइजेज़ नामक कपड़े की दुकान में आग लग गई। अचानक भोर में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल मच गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलवाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने सीढ़ी लगाकर दुकान की पहली मंजील पर दाखिल होते हुए काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकान में आग लगने की सूचना मिलेते ही दुकान के मालिक चंदर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि भोर में फोन आया कि दुकान में आग लग गई है।
यहां आया तो देखा कि लाखों का माल आग में जलकर खाक हो गया है। जब तक मैं पहुंचा यहां दमकल और पुलिस आ चुकी थी।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। घटना में किसी को भी कोई क्षति नहीं आई है।
कपड़े की दुकान में पहली मंजील पर गोदाम है, आग वहीं पर लगी थी। आग किस वजह से लगी इसका पता अभी नहीं चला है। आंकलन के बाद ही पता चलेगा की कितने का माल जलकर बर्बाद हुआ है।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
