•   Monday, 07 Apr, 2025
A grand Phoolbangla Mahaarati and Bhandaar was organized at Paliwal Park temple on the occasion of S

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पालीवाल पार्क मंदिर में किया गया भव्य फूलबंगला महाआरती व भण्डारे का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पालीवाल पार्क मंदिर में किया गया भव्य फूलबंगला महाआरती व भण्डारे का आयोजन


आगरा। माँ चामुण्डा देवी, पालीवाल पार्क वाले बाबा व श्रीकृष्ण जी की असीम अनुकम्पा से सोमवार को श्रीकृष्ण भगवान के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर पालीवाल पार्क वाले बाबा के मंदिर में भव्य महाआरती, विशाल फूलबंगला व भंडारे की सेवा का आयोजन पोला भाई ग्रुप द्वारा सभी शहरवासियों के सहयोग से किया गया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पोला भाई ने बताया कि बाबा भोलेनाथ व श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से कार्यक्रम में हजारों भक्तजनों ने उत्सव जैसा आनन्द लिया एवं प्रसाद को ग्रहण किया। मंदिर में श्रीकृष्ण के दर्शनार्थ विशाल सुन्दर झांकियों का निर्माण किया गया था, भव्य फूल बंगला सजाया गया एवं शाम को अनेकों द्वीपों के द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया, जिसकी शोभा अत्यंत शोभायमान प्रतीत हो रही थी।

इस दौरान कार्यक्रम में कार्यकारिणी के सदस्य आशू जैन, पोला भाई, वीरू चाचा, अरविन्द उपाध्याय, राजा शर्मा, पप्पू भाई, महंत सचिन दीक्षित, डाॅ. देवस्वरूप शास्त्री, अनिल चैहान, डाॅ. केशव सिंह, अमित गुप्ता, अरूण शुक्ला, हनी, यतिन, लालू, रवि शर्मा, काकू भाई, राहुल गौतम, रामप्रसाद भारती, अर्जुन भाई, पिंटू वर्मा, आकाश भारती, कल्ला गुप्ता, निक्कू पंडित, रामलखन भाई, जगदीश बाबा, चेतन भाई, राममोहन शर्मा, मंजीत सिंह, सन्नी शर्मा आदि ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)