गांधी जयंती के अवसर पर हुआ भव्य आयोजन पुरस्कार पाकर बच्चे चहके समाज सेवियों को भी किया सम्मानित
गांधी जयंती के अवसर पर हुआ भव्य आयोजन पुरस्कार पाकर बच्चे चहके समाज सेवियों को भी किया सम्मानित
चित्रकूट। गांधी जयंती का भव्य समारोह आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय की अगुवाई में स्थानीय चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में धूमधाम के साथ मनाया गया,। आयुष्मान द्वारा इसे विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया।
संस्था के संरक्षक भैरों प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में नगर के बुद्धजीवी और समाज सेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
एक माह से चल रही प्रतियोगिताओं के विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अतुलनीय सेवाओं के लिए शांती देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी के प्रधानाचार्य शिवबरन त्रिपाठी को, सेवा के क्षेत्र में रुक्मणि सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अतुल कुमार रैकवार को, और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सर्वेश कुमार यादव को आज का गांधी सम्मान प्रदान किया गया।
आज भी रंगोली , सामान्य ज्ञान क्विज का फाइनल राउंड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने अपने राष्ट्र पिता को स्मरण किया।सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने गांधी की अगुवाई में किए गए डांडी मार्च का भाव पूर्ण प्रतुतिकरण किया, साधौ प्रसाद बाल निकेतन की छात्राओं ने भ्रूण हत्या पर आधारित मार्मिक नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया। जयराम राही इंटर कॉलेज और सीआईसी की छात्राओं ने तिरंगे की आन, बान शान को अक्षुण्ण रखने से संबंधित एक्शन सांग की प्रस्तुति की।
नगर की प्रसिद्ध ए के और एम जे डांस अकादमी द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना, शिव बंदना मंच को हिला देने वाली एक्शन पूर्ण प्रस्तुतियों से दर्शकों को रोमांचित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भैरों प्रसाद मिश्रा ने किया।समाजसेवी गोपाल भाई, अभिमन्यु सिंह, दिनेश चौहान, गुंजन मिश्रा, एलडीएम तुलसीराम, डीसीडीएफ अध्यक्ष योगेश जैन, सहकारी बैंक अध्यक्ष और संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, लालमन, फूलचंद्र चंद्रवंशी शांती इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। महिला शक्ति का नेतृत्व अनीता सिंह, और सुषमा सिंह ने किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के निदेशक बलबीर सिंह ने किया।आयोजकों में संयोजक पंकज दुबे, राजेश दुबे, राकेश माथुर, विजय चंद्र गुप्ता, डा शिवशंकर शुक्ला की सक्रिय सहभागिता रही।
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट