चित्रकूट बुंदेलखंड की वीरांगना रानी दुर्गावती के 460 वे बलिदान दिवस पर मझगवां में होगा भव्य आयोजन
चित्रकूट बुंदेलखंड की वीरांगना रानी दुर्गावती के 460 वे बलिदान दिवस पर मझगवां में होगा भव्य आयोजन
*मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम होंगे शामिल*
*रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर मनाने के लिए दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने आम जनमानस से की अपील*
*कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर केवीके में व्यवस्था बैठक का हुआ आयोजन*
मझगवां / वीरांगना रानी दुर्गावती के 460 वे बलिदान दिवस पर 24 जून 2023 को कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृष्णादेवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय मझगवां के महर्षि वाल्मीकि परिसर में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए है। जिसमें मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उनकी राष्ट्रभक्ति और उनके कृतित्व को दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा अपने सभी स्वाबलंबन केंद्रों पर भी पूरी श्रद्धा के साथ याद किया जाएगा। बुंदेलखंड की वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर मनाने के लिए दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने आम जनमानस से अपील की है।
मझगवां के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम के अलावा श्रीमती सुष्मिता पंकज सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष, श्री उत्तम बनर्जी उपाध्यक्ष दीनदयाल शोध संस्थान, सामाजिक कार्यकर्ता श्री चूड़ामणि सिंह, श्री राम राज सिंह, श्रीमती सोना बाई सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कृषक गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में व्यवस्था बैठक का आयोजन किया गया और सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट