•   Friday, 04 Apr, 2025
A grand welcome program was organized at Hotel Rajmahal Shamli on the occasion of arrival of MLC of

शामली के होटल राजमहल में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के MLC माननीय बिच्छी लाल राजभर के शामली आगमन के अवसर पर भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

शामली के होटल राजमहल में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के MLC माननीय बिच्छी लाल राजभर के शामली आगमन के अवसर पर भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया

जनपद शामली के होटल राजमहल में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के MLC माननीय बिच्छी लाल राजभर के शामली आगमन के अवसर पर भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया sbsp के कार्यकर्ता और जिले के लोगों ने उपस्थित होकर फूल मालाओं से माननीय MLC का स्वागत किया प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमांचल सुजीत बंजारा , प्रदेश अध्यक्ष सुमन पुनिया  और प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मंच गीता रानी केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि शामली यूनुस इमरान मंसूरी, मंत्री प्रतिनिधि मेरठ कुदूस प्रधान , प्रदेश सचिव निधि मंसूरी, जिलाध्यक्ष शामली महिपाल बंजारा , जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा बबीता सैनी , जिला कमेटी के उपाध्यक्ष जमील मंसूरी,अलीम मंसूरी, इनु गोयल , मंजूर सिद्दकी , रेशमा, आरजू एवं अन्य सभी सम्मानित कार्यकर्ता शामिल हुए और कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया ।

रिपोर्ट- अजीत कुमार श्रीवास्तव, शामली, सहारनपुर मण्डल
Comment As:

Comment (0)