अस्थाई सफाई कर्मचारियों को नियमित किए जाने की माग अरविंद झंझोट
अस्थाई सफाई कर्मचारियों को नियमित किए जाने की माग अरविंद झंझोट
वाराणसी की आवाज़
शामली-अजीत कुमार श्रीवास्तव
3 अगस्त 2024 को दोपहर 1:00 बजे राष्ट्रीय बाल्मिक समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने एक पत्र माननीय प्रधानमंत्री महोदय नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार को एवं एक पत्र हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर जी को भेज कर ठेके व्यवस्था के सफाई कर्मचारियों को एवं अस्थाई सफाई कर्मचारियों को अवगत करते हुए कहा है कि हरियाणा प्रदेश में नगर निकायों में बहुत कम वेतन पर ठेके व्यवस्था में 5 से 10 वर्षों से अस्थाई रूप में सफाई कर्मचारी बड़ी मेहनत व पूरी निष्ठा के साथ में कार्य कर रहे हैं जिन्हें अब तक पक्का नहीं किया गया है । हमें जानकारी मिली है कि आपकी प्रदेश हरियाणा सरकार स्थानीय निकायों में कार्यरत नगर निगमो में ठेके व्यवस्था व्यवस्था में कार्यरत सफाई कर्मचारी चाहे वह 5 साल या 7 वर्षों से कार्यरत हो उन सभी का आपकी सरकार द्वारा रिकॉर्ड सूची मांगी गई है । मान्यवर जो जितने वर्षों से कार्य कर रहा है उन सभी का रिकॉर्ड लिया जाए और सभी को परमानेंट होने का अवसर दिया जाए और उन सभी को नियमित किया जाए । हरियाणा सरकार द्वारा जो निगम के ठेके में जो कार्य कर रहे थे उन सभी का आपकी हरियाणा सरकार द्वारा रिकॉर्ड में जानकारी मांगी है । जिससे उन्हें शीघ्र परमानेंट किया जा सके । सरकार की यह मंशा बहुत ही सराहनीय है अगर वास्तव में सरकार इन सफाई मजदूर को परमानेंट करना चाहती है तो शीघ्र ठेके व्यवस्था में कार्यरत हरियाणा प्रदेश के समस्त सफाई कर्मचारियों का रिकॉर्ड जानकारी सूची मांगने की प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत शीघ्र से शीघ्र ठेके व्यवस्था अस्थाई सफाई कर्मचारियों को परमानेंट किया जाए । श्रीमान जी पानीपत नगर निगम एवं पंचकूला नगर निगम एवं पिंजौर गार्डन में भी कार्यरत ठेके व्यवस्था के अस्थाई सफाई कर्मचारियों को जो 5 से 7 साल एवं इससे भी अधिक वर्षो से कार्य कर रहे हैं उन सब की भी सूची शीघ्र मांग कर इन सभी सफाई मजदूरों को सफाई कर्मचारियों को भी परमानेंट कराया जाए । वाल्मीकि समाज के इन ठेके व्यवस्था के सफाई मजदूरो को आपकी हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा परमानेंट करने का जो निर्णय लिया है उसके लिए हमारे संगठन द्वारा इस निर्णय को सराहा जाता है ।आपसे हमारा संगठन भी जनहित में अनुरोध करता है कि इन सभी ठेके व्यवस्था के अस्थाई सफाई कर्मचारियों को परमानेंट कराये जाने की मांग की है ।
रिपोर्ट- अजीत श्रीवास्तव..शामली