•   Sunday, 24 Nov, 2024
One employment opportunity for each unemployed family by Nagar Palika town Nakud president

नगर पालिका कस्बा नकुड अध्यक्ष द्वारा प्रत्येक बेरोजगार परिवार में एक रोजगार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

नगर पालिका कस्बा नकुड अध्यक्ष द्वारा प्रत्येक बेरोजगार परिवार में एक रोजगार


नगर पालिका परिषद नकुड अध्यक्ष द्वारा हर बेरोजगार परिवार मे एक रोजगार देने पर अरविंद झंझोट ने प्रशंसा की।


 दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के मुख्यालय मोहल्ला पंसारियां वाल्मिकी कॉलोनी जनपद शामली में मुख्यालय पर एक बैठक को संबोधित करते हुए कहां कि आज उत्तर प्रदेश में वाल्मीकि समाज गरीबी में बेरोजगारी से जूझ रहा है और जो लोग नगर पालिका परिषद में कार्यरत हैं अस्थाई सफाई कर्मचारियों को उन्हें बहुत कम वेतन मिल पा रहा है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनकी तनख्वाह नही बढ़ाई जा रही है और नहीं उनको परमानेंट किया जा रहा है  । ठेके व्यवस्था  द्वारा सफाई कर्मचारियों का खुला उत्पीड़न हो रहा है । इन सफाई कर्मचारियों को अवकाश भी नहीं मिलता है और इनका दुर्घटना बीमा जीवन बीमा भी नहीं है जबकि श्रम विभाग द्वारा सभी नगर पालिका परिषदों के सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए और उनके दुर्घटना में जीवन बीमा होने चाहिए । परंतु लेबर एक्ट के अनुसार ठेके व्यवस्था के सफाई कर्मचारियों का प्रतिमाह वेतन 18000 मिलना चाहिए सरकार का भी ठेके व्यवस्था के सफाई कर्मचारियों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और शामली में कर्मचारियों को 1 वर्ष पूर्व हटाया गया था और कुछ लोगों को जून माह में हटाया गया है । शामली पालिका अध्यक्ष महोदय से अनुरोध करने पर कुछ को वापस सेवा में ले लिया गया अध्यक्ष महोदय से बाकी के हटाए गये उन ठेके के सफाई कर्मचारियों को वापस सेवा में लिए जाने का अनुरोध किया है और नगर पालिका परिषद कस्बा नकुड़ के लोगों से जानकारी मिली है कि कस्बा नकुड नगर पालिका परिषद अध्यक्ष महोदय शिवकुमार गुप्ता जी ने वाल्मीकि समाज की कॉलोनी में अपने आदमी भेज कर हर गरीब बेरोजगार परिवार में एक-एक रोजगार देकर वाल्मीकि समाज को सम्मान व  रोजगार देकर बहुत प्रशंसा का कार्य किया है । इस सरहनीय कार्य के लिए हमारा संगठन प्रशंसा करता है और उत्तर प्रदेश में कस्बा नगर पालिका परिषद नकुड के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता जी ने बेरोजगारों को रोजगार देकर यह सराहनीय कदम उठाया है । कस्बा नकुड पालिका अध्यक्ष का राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच  अपने संगठन की ओर से आभार व्यक्त  करते हैं ।  इसी प्रकार से प्रदेश की नगर पालिका परिषदों के अध्यक्षों से अनुरोध करते हुए आग्रह किया है इसी प्रकार से अपनी अपनी नगर पालिकाओं में वाल्मीकि समाज के गरीब बेरोजगार  लोगों को रोजगार देने की अपील की । अगर सभी नगर पालिकाओं के अध्यक्ष भी हर बेरोजगार परिवार को रोजगार देकर अपना नाम इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर सकते हैं  । उत्त अवसर पर राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि राष्ट्रीय सचिव कुमारी काजल वाल्मीकि ,अरुण झंझोट रजत कुमार ,अक्षय कुमार आशू कुमार आदि शामिल रहे ।

रिपोर्ट- अजीत श्रीवास्तव..शामली
Comment As:

Comment (0)