•   Sunday, 24 Nov, 2024
A meeting of the District Advisory Committee was held in the Collectorate Auditorium under the chair

अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुआ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुआ


अम्बेडकरनगर। वाराणसी की आवाज। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बैंक एवं शासन की योजनाओ की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में ऋण जमानुपात, जिले में काम कर रहे प्रत्येक बैंक शाखाओं एवं बैंक एटीएम, बैंक मित्रों के कार्य, माटीकला,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम, मुद्रा योजना, माइक्रो लोन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि के द्वारा प्राप्त लक्ष्य की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। उन्होंने ने कहा कि जिन बैंकों के सीडी रेशियों 40% से कम है, वे सभी बैंक के अधिकारी कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य को प्राप्त करें। साथ ही विभिन्न बैंकों में लंबित आवेदनों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आम आदमी को लोन प्राप्त करने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन्होंने लोगों को आसानी से लोन मिल सके इसके लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिया। लोगो को वित्तीय साक्षरता हेतु वित्तीय साक्षरता केंद्र स्थापित किए गए हैं।
      बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के उपलक्ष में श्रीमती बिंदु गौड़, श्रीमती बेबी को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 10-10 लाख ऋण का डेमो चेक,श्री हेमंत सिंह को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 5 लाख ऋण का डेमो चेक,श्री राकेश कुमार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के तहत 10 लाख ऋण का डेमो चेक,श्री शशिकांत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 9 लाख ऋण का डेमो चेक, श्री सदानंद को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख ऋण का डेमो चेक, श्री श्याम कुमार को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 2 लाख ऋण का डेमो चेक,श्री गौरव पटेल को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 2 लाख ऋण का डेमो चेक, श्री प्रभात श्रीवास्तव को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 5 लाख ऋण का डेमो चेक तथा जंत्री प्रसाद, राघवेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार को हलवाई ट्रेड के लिए टूलकिट , अनिल कुमार को नाई ट्रेड के लिए टूलकिट और रूपा को दर्जी ट्रेड के लिए टूलकिट देकर सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, उप निदेशक कृषि, उपायुक्त उद्योग, एलडीएम, बैकर्स तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- वृजेश कुमार, अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश
Comment As:

Comment (0)