अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं निपुण टास्क फोर्स के सदस्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित


अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं निपुण टास्क फोर्स के सदस्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित
अम्बेडकरनगर। वाराणसी की आवाज। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं निपुण टास्क फोर्स के सदस्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई l बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा निपुण भारत मिशन की जनपद अंबेडकर नगर की कार्य योजना विद्यालयों में वितरित किए गए टैबलेट एवं सिम कार्ड, ऑपरेशन कायाकल्प, मध्यान भोजन, दिव्यांग बच्चों हेतु प्रमाण पत्र, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की स्थिति तथा 1 जुलाई को बच्चों के आने पर उत्सव मनाए जाने आदि के बारे में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया l विद्यालयों को निपुण बनाए जाने की सत्र 2024- 25 की रणनीति और 5 पॉइंट टूल किट पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया l बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, निपुण टास्क फोर्स के सभी सदस्य, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, समस्त arp, srg एवं डाइट mentor भी उपस्थित रहेl विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि 1 जुलाई को जब बच्चे विद्यालय में आए तो उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया जाए तथा बच्चों के लिए मध्यान भोजन में खीर अथवा हलवा का वितरण किया जाए l जिलाधिकारी महोदय द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के सभी पैरामीटर की समीक्षा करते हुए जहां गैप दिखाई दे रहा है उसे पूर्ण करने के लिए त्वरित गति से काम करने के लिए निर्देशित किया साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में जहां जल भराव आदि की समस्या है उसको दूर करने के लिए कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया l जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि शिक्षा सिर्फ अक्षर ज्ञान के लिए नहीं बल्कि बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए भी होनी चाहिए इसके लिए यह आवश्यक है कि बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी संस्कारी और अनुशासित बने l बैठक के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निपुण टास्क फोर्स के सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि 15 जुलाई से विद्यालय की सभी पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन करवाया जाना है अतः अपने निरीक्षण के दौरान उक्त की प्रगति का अवलोकन सभी सदस्य आवश्यक रूप से करें l जिलाधिकारी महोदय ने सभी उपस्थित सदस्यों को नए सत्र में अपने जनपद को निपुण जनपद बनने के लिए साथ में मिलकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया l

अमेठी जनपद में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय सम्भई के प्रांगण में हुई संपन्न
