वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा कुल 3 वारण्टी गिरफ्तार


पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मु0नं0-206/2023, अ0सं0-182/2015 धारा 354-A/294 भादवि व 11/12 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वारंटी 1-मो0 नासिर पुत्र मो० मोईन नि० नई बस्ती धन्नीपुर थाना लोहता कमि० वाराणसी, वाद संख्या-94/2022 धारा 128 सीआरपीसी व मु0नं0- 1144/2013 अंतर्गत धारा 125 सीआरपीसी से संबंधित वारंटी 2-नागेन्द्र रस्तोगी पुत्र जवाहर प्रसाद रस्तोगी नि० ग्राम चुरामनपुर थाना लोहता कमि० वाराणसी व वाद संख्या-142/2018 धारा 128 सीआरपीसी से संबंधित वारंटी 3-ताज मोहम्मद पुत्र जलालुद्दीन नि० मंगलपुर थाना लोहता जनपद वाराणसी को दिनांक-27.01.2024 व दिनांक-28.01.2024 को भिन्न-भिन्न समय पर दबिश देकर वारंटीगण के घरों से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार वारंटीगण का विवरण-
1. मो0 नासिर पुत्र मो० मोईन नि० नई बस्ती धन्नीपुर थाना लोहता कमि० वाराणसी, उम्र करीब 23 वर्ष।
गिरफ़्तारी का स्थान, दिनांक व समय- ग्राम नई बस्ती धन्नीपुर से दिनांक-27.01.2024 को समय करीब 22.00 बजे 2. नागेन्द्र रस्तोगी पुत्र जवाहर प्रसाद रस्तोगी नि० ग्राम चुरामनपुर थाना लोहता कमि० वाराणसी, उम्र करीब 40 वर्ष। गिरफ़्तारी का स्थान, दिनांक व समय-ग्राम चुरामनपुर से दिनांक-28.01.2024 को समय करीब 07.45 बजे
3. ताज मोहम्मद पुत्र जलालुद्दीन नि० मंगलपुर थाना लोहता जनपद वाराणसी, उम्र 39 वर्ष।
गिरफ़्तारी का स्थान, दिनांक व समय-ग्राम मंगलपुर से दिनांक-28.01.2024 को समय करीब 11.00 बजे
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 टुन्नू सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
2.उ0नि0 सत्यप्रकाश थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
3.उ0नि0 धीरेन्द्र तिवारी थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 राजेश गौतम थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
5 . का0 बृजेश कुमार थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 अलीमुल्लाह अंसारी थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
7. हे0का0 नागेन्द्र प्रसाद थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
8. का0 लक्ष्मीकांत यादव थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
