•   Tuesday, 26 Nov, 2024
ABVP took to the streets against NTA in Agra

आगरा मे एन टी ए के खिलाफ सड़क पर उतरा अभाविप

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगरा मे एन टी ए के खिलाफ सड़क पर उतरा अभाविप


आगरा। वाराणसी की आवाज। नेट यूजी परीक्षा में हुई धाम विधि के विरोध में खंदारी चौराहे विश्वविद्यालय गेट तक कर्मवीर बघेल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर के कार्यकर्ताओं ने एनटीए खिलाफ जमकर नारे वाजी कर रोष व्यक्त किया। कर्मवीर बघेल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले आंदोलन कर रहे कार्य संयोजक के कर्मवीर बघेल ने कहा की परीक्षा में पारदर्शिता से किसी प्रकार समझौता नहीं होना चाहिए। और पेपर लीक की समस्या गंभीर है इसका प्रॉपर समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा एबीवीपी नीट यूजी परीक्षा की सीबीआई जांच होनी चाहिए। वहीं विद्यार्थी परिषद की महानगर मंत्री ने कहा कि यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर लीक आशंका के कारण रद्द होना ,एनटीए की तैयारी पर सवाल खड़ा कर रहा है ,और कहीं ना कहीं देश भर में परीक्षाओं को प्रभावित करने के लिए विकसित हुए शिक्षा माफिया पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। ऐसे लोगों को दंडित करने की सख्त जरूरत है। कर्मवीर बघेल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि सरकार से मांग करते हैं कि जिस तरह से एक के बाद एक पेपर लीक हो रहा है उसमें कडा कानून बनाए ,एजेंसी खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, जो भी इसमें दोषी हो उनके गिरफ्तारी हो उनको जेल भेजा जाए और सत्य सख्त सजा दी जाए।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)