प्रयागराज सैदपुर में पिंक बूथ का एसीपी ने किया शुभारंभ


प्रयागराज सैदपुर में पिंक बूथ का एसीपी ने किया शुभारंभ
प्रयागराज (वाराणसी की आवाज से मो.रिजवान की रिपोर्ट) कमिश्नरेट कोतवाली करेली क्षेत्र अंतर्गत स्थित सैदपुर पुलिस चौकी के पास सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) अतरसुईया आईपीएस पुष्कर वर्मा ने मिशन शक्ति के तहत पिंक बूथ का किया उद्घाटन। उपस्थित महिलाओं व आमजन को संबोधित करते हुए एसीपी ने कहा पुलिस हमेशा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति सजग है, आप सब निसंदेह अपनी शिकायत व सहायता के लिए वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, आदि का उपयोग करें। इस पिंक बूथ पर महिलाओं व बालिकाओं की समस्याओं को सुनने के लिए महिला आरक्षी हमेशा मौजूद रहेंगी। इस अवसर पर सैदपुर ग्राम प्रधान सरदारी पाल, कोतवाली करैली प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ राय, सैदपुर चौकी इंचार्ज अर्जुन यादव सहित अन्य समाजसेवी व स्थानीय लोग मौजूद नजर आए।
रिपोर्ट- मो रिजवान जिला संवाददाता इलाहाबाद
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
