•   Sunday, 06 Apr, 2025
Abduction recovered safely by Varanasi police station Sarnath police team wanted accused Dharmarjeet

वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा अपहुता सकुशल बरामद, वांछित अभियुक्त धरमर्जीत विश्वकर्मा गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा अपहुता सकुशल बरामद, वांछित अभियुक्त धरमर्जीत विश्वकर्मा गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के वाछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के पर्यवेक्षण में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुअOसं०-0223/2022 धारा 363/504/506 भादवि से सम्बन्धित अपहता को सकुशल बरामद करते हुए वांछित अभियुक्त धरमजीत विक्षकर्मा पु्र स्व० केदारनाथ विश्वकर्मा निo सलारपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को मुखबिर की सूचना पर अशोक विहार फेज 2 पार्क थाना सारनाथ से आज दिनांक-16.06.2022 को समय करीब 14.22 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण-
दिनांक-14/06/2022 को वादिनी (पीड़िता की माँ) ने अभियुक्त धरमजीत के द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री को बहला
फुसला कर भगा ले जाने के संबंध मे लिरखित तहरीर दी गयी, जिसके आधार पर थाना सारनाथ पर मु०अ०सं०-
0223/2022 धारा 363/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि० संग्राम सिंह यादव द्वारा
संपादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियक्त का विवरण-
धरमजीत विश्वकर्मा पुत्र स्व0 केदारनाथ विश्वकर्मा निए सलारपूर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी,उम्र 32 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-नाबालिक अपहता बरामद ।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1-उ0नि० संग्राम सिंह यादव चौकी प्रभारी प्रानापूल थाना सारनाथ कमिश्रेट वाराणसी।
2-का0 बांकेलाल थाना सारनाथ कमिश्रेट वाराणसी।
3म०का0 दूर्गावती थाना सारनाथ कमिश्रेट वाराणसी।
4-म0का0 चन्दा शर्मा थाना सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
वरुणा जोन, कमिश्रेट वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)