According to the instructions of Chitrakoot District Magistrate Shubhrant Kumar Shukla
on Thursday
the bulldozer of the municipality roared on the encroachment spread outside the district hospital.
चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण पर नगरपालिका का बुलडोजर गरजा


Varanasi ki aawaz
चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण पर नगरपालिका का बुलडोजर गरजा
तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया, अवैध रूप से दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया जो लोग अतिक्रमण किए थे और दुकान या डिब्बा दुकान बंद कर भाग गए नगर पालिका अतिक्रमण डिब्बा दुकान को लादकर नगर पालिका में जमा कर दिया नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा जिला अस्पताल के बाहर अतिक्रमण हटाया गया अधिशासी अधिकारी श्री रामअचल कुरील के आदेशानुसार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया जिसमें अधिशासी अधिशासी अधिकारी राम अचल कुरील, शिवा कुमार जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन व कमलाकांत शुक्ला सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदि की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाकर अस्पताल के बाहर साफ स्वच्छ किया गया
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल