•   Saturday, 05 Apr, 2025
Accused Ved Prakash Patel was arrested yesterday by Varanasi Police Station Manduadih Police Team wi

वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा कल एक किलो एक सौ तिरपन ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त वेद प्रकाश पटेल गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा कल एक किलो एक सौ तिरपन ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त वेद प्रकाश पटेल गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग के दौरान 01 नफ़र अभियुक्त वेद प्रकाश पटेल पुत्र लल्लन पटेल निवासी जलालीपट्टी थाना मण्डुवाडीह कमि वाराणसी को दिनांक 17-04-2024 को समय करीच 18.05 बजे ककरमत्ता रेलवे पगडन्डी रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 01 किलो 153 ग्राम नाजायज गांजा व गांजा विक्री का 320/- 60 नगद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-75/24 धारा 08/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विवरण पूछताछ-

अभियुक्त वेद प्रकाश पटेल ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं अपनी जीविका चलाने के लिए गांजा बेंचता हूँ। मेरे पास जो झोला है, इसमें कुछ खुला गांजा है तथा कुछ गांजा पुड़िया में है जिसे मैं चोरी-छिपे बीएलएडब्ल्यू) अन्डर पास के पास आंड में खड़ा हो कर बेच रहा था कि अचानक आप लोगो को देखकर में भागने का प्रयास किया लेकिन आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विचरण-

वेद प्रकाश पटेल पुत्र लल्लन पटेल निवासी जलालीपट्टी थाना मण्डुवाडीह कमि) वाराणसी, उम्र करीब 36 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 152/23 धारा 394/411 भा०द०वि० थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी। 2. मु0अ0सं0 075/24 घारा 08/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट बाना मण्डुवाडीह कमि) वाराणसी।

बरामदगी का विवरण-

कुल 01 किलो 153 ग्राम नाजायज गांजा व गांजा बिक्री के 320/- रुपये नगद बरामद।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:-

1.30नि0 सुरेन्द्र कुमार शुक्ला थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी। 
2. हे0का0 संजय कुमार भारती थाना मण्डुवाडीह कमिश्ररेट वाराणसी। 
3. का) अजय कुमार थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्ररेट वाराणसी

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)